होम / PM मोदी को ‘राष्ट्रपिता’ बताने पर बवाल : अमृता फडणवीस पर विपक्ष का चौतरफा हमला

PM मोदी को ‘राष्ट्रपिता’ बताने पर बवाल : अमृता फडणवीस पर विपक्ष का चौतरफा हमला

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 22, 2022, 5:19 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यू इंडिया का “पिता” बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के ‘दो राष्ट्रपिता’ हैं। एक इंटरव्यू में उनसे पूछे जाने पर कि अगर पीएम मोदी राष्ट्रपिता हैं तो फिर महात्मा गांधी कौन हैं, अमृता ने जवाब दिया, “हमारे ‘दो राष्ट्रपिता’ हैं। नरेंद्र मोदी नए भारत के पिता हैं और महात्मा गांधी पुराने समय के राष्ट्रपिता हैं।” उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि “बीजेपी में दो बाप हो सकते हैं लेकिन देश के दो बाप नहीं हो सकते, राष्ट्रपिता तो एक ही हैं।” वहीं महात्मा गांधी के परपोते ने आलोचना करते हुए कहा कि “मोदी मनुवादी हिंदू राष्ट्र भारत के पिता हैं।”

अमृता फडणवीस जो कि एक सिंगर भी हैं, 2019 में उन्होंने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उन्हें “हमारे देश का पिता” कहा था। उन्होंने ट्वीट किया था, “हमारे देश के पिता नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जो हमें समाज की बेहतरी के लिए लगातार काम करने के लिए प्रेरित करती हैं।” हालांकि उनके इस ट्वीट की काफी आलोचना भी हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके इस बयान का विरोध किया।

गाँधी के परपोते ने भी साधा निशाना

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने कहा कि “वह और आरएसएस जिसकी आज्ञा का वह पालन कर रही हैं, उनका मोदी को नए भारत का पिता घोषित करने के लिए स्वागत है। किसी भी मामले में, बापू लंबे समय से वर्तमान समय के भारत को अस्वीकार कर चुके होते। महाराष्ट्र विधानसभा को औपचारिक रूप से घोषित करने के लिए संकल्प को अपनाना और पारित करना चाहिए।” तुषार ने कहा, “मोदी मनुवादी हिंदू राष्ट्र भारत के पिता हैं।” वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी अमृता के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी के दो बाप हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रपिता तो एक ही है।’

अमृता पर चौतरफा हमला

वहीँ, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर अमृता के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा, “इस देश के पिता केवल एक हैं और वह महात्मा गांधी हैं।” उन्होंने मराठी में एक ट्वीट में कहा, “इस देश का पिता एक ही है और वह महात्मा गांधी हैं! कोई और इसका हकदार नहीं है।” कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने भी अमृता की टिप्पणी पर उनकी खिंचाई की। यशोमति ने कहा, “बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले लोग बार-बार गांधीजी को मारने की कोशिश करते रहते हैं। वे इस तरह की चीजें करते रहते हैं, क्योंकि उन्हें झूठ बोलकर और गांधीजी जैसे महान लोगों को बदनाम करके इतिहास बदलने का जुनून सवार है।”

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Monopoly at Rafah: गाजा से भाग रहे फिलिस्तीनियों से लाखों की कमाई करती है मिस्र की ये कंपनी, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा-Indianews
Iran-Israel: ईरान का अमेरिका और ब्रिटेन पर कार्रवाई, इनके कई व्यक्तियों और संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध- Indianews
BYD की इन 5 कारों ने दुनियाभर में मचाया धमाल, टेस्ला से लेकर मर्सिडीज-बीएमडब्ल्यू तक की हालत खराब-Indianews
IPL 2024: आउट या नॉट आउट? थर्ड अंपायर के विवादित फैसले से कैसे ट्रैविस हेड को मिला जीवनदान देखें वीडियो- Indianews
Begum Samru: दिल्ली के चावड़ी बाजार की तवायफ कैसे बनी रियासत की बेगम, जानिए कौन है बेगम समरू- Indianews
Okaya Ferrato Disruptor स्पोर्टी लुक और दमदार रेंज के साथ हुई लॉन्च, सिर्फ 25 पैसे में चलेगी एक किलोमीटर- Indianews
Sarkari Naukri: IIT में निकली बंपर भर्ती, मिलेगी 78 तक सैलरी, होनी चाहिए बस ये योग्यता-Indianews
ADVERTISEMENT