ADVERTISEMENT
होम / Top News / जब आया कॉल तब मैंने जाना शाहरुख कौन?

जब आया कॉल तब मैंने जाना शाहरुख कौन?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 23, 2023, 4:14 pm IST
ADVERTISEMENT
जब आया कॉल तब मैंने जाना शाहरुख कौन?

SHAHRUKH KHAN

(दिल्ली) : फिल्म पठान को लेकर मचे घमासान पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कौन शाहरुख खान? मैं किसी शाहरुख खान को नहीं जानता। इसके बाद असम सीएम के अनुसार फिल्म अभिनेता से उनकी फोन पर बातचीत हुई। अब असम सीएम ने कहा है कि वो अपने समय के फिल्मी सितारों को जानते हैं, शाहरुख को सच में नहीं जानते थे। गौरतलब की बात तो ये है कि सीएम शर्मा अभी भी अपने बयान पर कायम हैं। बता दें, पहले अभिनेता को नहीं जानते फिर शाहरुख खान से बातचीत के बाद नाम के आगे श्री लगाने पर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स वायरल हुए थे।

सीएम शर्मा ने कहा है कि उन्होंने (शाहरुख खान) ने एक संदेश भेजा और अपना परिचय दिया कि ‘मैं शाहरुख खान हूं। मैं आप से बात करना चाहता हूं’। मेरे पास तब समय नहीं था। इसलिए बाद में रात के दो बजे हमने बात की। फिल्म पठान को लेकर उनसे कहा कि असम में किसी भी गड़बड़ी नहीं होगी। असम सीएम सरमा ने यह भी कहा कि अभिनेता शाहरुख खान ने रविवार को फोन पर उनसे बात करके शहर में फिल्म पठान के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर चिंता जतायी है।

शाहरुख़ ने मांगी मदद, सीएम ने दिया आश्वासन

शर्मा ने शाहरुख को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार फिल्म के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बारे में पता करेगी और सुनिश्चित करेगी कि फिर से कोई अप्रिय घटना ना हो। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सीएम ने कहा था कि कौन हैं शाहरुख खान? मैं उनके या उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता। बता दें, सीएम ने फिल्म के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हिंसक प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर यह टिप्पणी की थी। मालूम हो, शुक्रवार को गुवाहाटी शहर के नारेंगी सिनेमाघर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया था। दक्षिणपंथी समूह के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए थे और उन्हें आग के हवाले कर दिया था।

Tags:

Shah Rukh KhanShah Rukh Khan Pathaanshahrukh khan newsशाहरुख खान न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT