India News (इंडिया न्यूज),Drunken School Bus Drivers: कर्नाटक की राजधानी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल बस चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने जब ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया तो हकीकत सामने आ गई। 16 बस चालक नशे में पाए गए, जिनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
बेंगलुरु पुलिस द्वारा चलाया गया सर्च अभियान
बेंगलुरु ट्रैफिक विभाग के संयुक्त आयुक्त एमएन अनुचेथ ने बताया कि ‘पुलिस ने आज सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक अभियान चलाया और कुल 3414 स्कूल वाहन चालकों की जांच की। सुबह-सुबह शराब पीकर गाड़ी चलाने के निरीक्षण के दौरान 16 शराबी चालकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। उनके ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिए गए हैं और निलंबन के लिए परिवहन विभाग (आरटीओ) को भेज दिए गए हैं।
हुआ आपराधिक मामला भी दर्ज
संयुक्त आयुक्त ने कहा, ‘हमने न केवल यातायात नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है, बल्कि आपराधिक मामला भी दर्ज किया है। हम इस पर गंभीरता से विचार करेंगे और उन्हें नौकरी पर रखने वाले स्कूल प्रबंधन बोर्ड को भी नोटिस भेजेंगे और उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे कि उन ड्राइवरों को कब नौकरी पर रखा गया था? हम आने वाले दिनों में भी इसी तरह काम करते रहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘एडमिशन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया गया है या नहीं? हम इसकी जांच करेंगे। पता चला है कि इस मामले में सभी स्कूलों ने निजी वाहनों का इस्तेमाल किया। मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर यह ऑपरेशन चलाया है। नियमों का उल्लंघन करने पर उस विभाग के अधिकारी कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-
- Bharat Bandh: राकैश टिकैत ने 16 फरवरी को किया भारत बंद का ऐलान, उठाए जाएंगे ये मुद्दें
- Karpoori Thakur: नीतीश के जातीय जनगणना के काउंटर में बीजेपी ने चला दांव, बौखलाई विपक्ष