- केरल पर्यटन ने करवाया कार्यक्रम
इंडिया न्यूज़, Himachal News: पालमपुर के युवा अक्ष बघला ने केरल पर्यटन द्वारा आयोजित एक पत्रिका हाउस, एक्ज़िबिट प्रोडक्शंस द्वारा केरल में आयोजित “इन्फ्लुएंसर एक्स 2022 अवार्ड्स” समारोह में “इंडियन म्यूजिक सेन ऑफ द ईयर” का पुरस्कार जीता। इस आयोजन में, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 100 डिजिटल प्रभावितों को सम्मानित किया गया, जिसमें पालमपुर के अक्ष बाघला ने हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है। अक्ष बघला इंतसागरम पर भी काफी फेमस है। उनके लाखो की संख्या में फोल्लोवेर्स है।
अक्ष को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 19 करोड़ से अधिक बार देखा और हाल ही में इंस्टाग्राम पर वायरल हुए “चांद वालियां” गाने के मैश-अप में 30 मिलियन व्यूज हासिल किए। यूट्यूब पर उनके 30 लाख और इंस्टाग्राम पर 5 लाख फॉलोअर्स हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : लद्दाख में नदी में गिरी सेना की बस, 7 जवान शहीद
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में 8 और श्रद्धालुओं की मौत, अब तक हो चुकी हैं इतनी मौतें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube