India News (इंडिया न्यूज़), Bhavana Vohra: पैसा पॉवर और राजनीति इन तीनों का तड़का लगने के बाद कोई भी रसूखदार या पावरफुल कहलाता है। जी हाँ हम बात कर रहे है, छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रत्याशियों में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती भावना वोहरा। उनके पति की संपत्ति भी अगर काउंट करें तो दोनों कई सौ करोड़ हैं।

चौंथी लिस्ट में अकेली बीजेपी प्रत्याशी भावना

यह हम नहीं निर्वाचन कार्यालय को दिए उनके शपथ पत्र होता है। नामांकन दाखिले के साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग को शपथपत्र में अपनी चल-अचल सम्पत्तियों का ब्योरा दिया है। इससे स्पष्ट है भावना वोहरा प्रदेश की एकमात्र महिला प्रत्याशी हैं, जो कई सौ करोड़ की मालकिन हैं। बता दें यह दावा हम नहीं करते, बल्कि उनके द्वारा निर्वाचन आयोग को दिया शपथ पत्र कर रहा है।

बता दें कि चौंथी लिस्ट में अकेली बीजेपी प्रत्याशी भावना ही थी जिनका नाम घोषित हुआ हैं। सैकड़ों करोड़ की प्रत्याशी भावना बायोलॉजी से वर्ष 2000 में गवर्नमेंट गर्ल्स स्कुल बेमेतरा से 12वीं और मास्टर डिग्री वर्ष 2023 इग्नू से हैं।

कृषि और व्यापार से पैसा कमाई है भावना वोहरा

2022 -2023 में उन्होंने आयकर विवरणी फाइल की हैं। जो कुल दर्शित आय 1161070 है। इसी तरह उनके पति मनीष वोहरा की 2022-2023 में दर्शाई गई सालाना आय 3925500 है। कई सौ करोड़ अर्जित करने वाली बीजेपी प्रत्याशी भावना वोहरा कृषि और व्यापार से पैसा कमाई। फिर अन्य वित्तीय प्रबंधनों से उन्होंने दौलत अर्जित की हैं। उनका LIC पॉलिस, शेयर, जमीं, दुकान, मकान और कई कंपनियों, प्लांट समेत तक़रीबनब 19 से ज्यादा बैंक खातों में अकाउंट है।

यस बैंक, यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, सकरी बैंक, एसबीआई, आरवीएल समेत, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, कोटक बैंक, ग्रामीण बैंक समेत कई वित्तीय संस्थाओं में करोड़ों रूपये जमा भी हैं। हालांकि कई सौ करोड़ रूपये की प्रदेश की पहली सबसे यंग बीजेपी केंडिडेट का खिताब भावना वोहरा को दिया जा रहा है। वैसे उन पर लोन और बकाया भी हैं।

ऐसे कई बैंक खतों में है लाखों-करोड़ों रूपये

  • एक्सिस बैंक देवेंद्र नगर बचत अकाउंट में 20783660 राशि।
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र सेविंग अकाउंट में 10404325 राशि।
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैरनबाजार शाखा रायपुर में 31239375 राशि।
  • एसबीआई बेमेतरा में 74042006 राशि।
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 74585024 राशि है।
  • कॉओपरेटिव बैंक राजनांदगांव शाखा में 36325784 राशि है। इसी में दूसरा खाता 35765520 राशि है। तक़रीबन 19 ज्यादा बैंक खतों में यह आंकड़े करोड़ों में हैं।

Read More: