India News (इंडिया न्यूज़), Bhavana Vohra: पैसा पॉवर और राजनीति इन तीनों का तड़का लगने के बाद कोई भी रसूखदार या पावरफुल कहलाता है। जी हाँ हम बात कर रहे है, छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रत्याशियों में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती भावना वोहरा। उनके पति की संपत्ति भी अगर काउंट करें तो दोनों कई सौ करोड़ हैं।
यह हम नहीं निर्वाचन कार्यालय को दिए उनके शपथ पत्र होता है। नामांकन दाखिले के साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग को शपथपत्र में अपनी चल-अचल सम्पत्तियों का ब्योरा दिया है। इससे स्पष्ट है भावना वोहरा प्रदेश की एकमात्र महिला प्रत्याशी हैं, जो कई सौ करोड़ की मालकिन हैं। बता दें यह दावा हम नहीं करते, बल्कि उनके द्वारा निर्वाचन आयोग को दिया शपथ पत्र कर रहा है।
बता दें कि चौंथी लिस्ट में अकेली बीजेपी प्रत्याशी भावना ही थी जिनका नाम घोषित हुआ हैं। सैकड़ों करोड़ की प्रत्याशी भावना बायोलॉजी से वर्ष 2000 में गवर्नमेंट गर्ल्स स्कुल बेमेतरा से 12वीं और मास्टर डिग्री वर्ष 2023 इग्नू से हैं।
2022 -2023 में उन्होंने आयकर विवरणी फाइल की हैं। जो कुल दर्शित आय 1161070 है। इसी तरह उनके पति मनीष वोहरा की 2022-2023 में दर्शाई गई सालाना आय 3925500 है। कई सौ करोड़ अर्जित करने वाली बीजेपी प्रत्याशी भावना वोहरा कृषि और व्यापार से पैसा कमाई। फिर अन्य वित्तीय प्रबंधनों से उन्होंने दौलत अर्जित की हैं। उनका LIC पॉलिस, शेयर, जमीं, दुकान, मकान और कई कंपनियों, प्लांट समेत तक़रीबनब 19 से ज्यादा बैंक खातों में अकाउंट है।
यस बैंक, यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, सकरी बैंक, एसबीआई, आरवीएल समेत, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, कोटक बैंक, ग्रामीण बैंक समेत कई वित्तीय संस्थाओं में करोड़ों रूपये जमा भी हैं। हालांकि कई सौ करोड़ रूपये की प्रदेश की पहली सबसे यंग बीजेपी केंडिडेट का खिताब भावना वोहरा को दिया जा रहा है। वैसे उन पर लोन और बकाया भी हैं।
Read More:
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…