होम / Dussehra: जानें क्यों मनाया जाता है दशहरा, क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी

Dussehra: जानें क्यों मनाया जाता है दशहरा, क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी

Mudit Goswami • LAST UPDATED : October 22, 2023, 9:47 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Mythological stories of Dussehra: शारदीय नवरात्र के 9 दिन तक मां भवानी के व्रत करने के बाद 10वें दिन यानी कि दशहरे पर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की जाती है। पूरे भारत में दशहरे के पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। बता दें कि, विजयादशमी को हिंदू धर्म में बुराई पर अच्‍छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

ऐसा मान्‍यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था। तभी से लोग हर वर्ष आश्विन मास के शुक्‍ल पक्ष की दशमी को दशहरे के रूप में मनाते हैं। इस दिन लोग रावण के पुतले का दहन करके दशहरे का त्‍योहार मनाते है। इस वर्ष दशहरा 24 अक्‍टूबर मंगलवार को है। और इस दिन देश के कोंने कोंने में रावण के पुतले जलाए जाएंगे। आइए आपको बताते हैं इस पर्व को मनाने के पीछे क्‍या हैं पौराणिक मान्‍यताएं।

दशहरा के पीछे की कहानी

भगवान श्रीराम पिता के आदेश मिलने के बाद 14 वर्ष के वनवास जाना पड़ा। उस दौरान लंकापति रावण ने छल से माता सीता का अपहरण कर लिया। उसके बाद भगवान श्री राम ने हनुमान जी को माता सीता की खोज के लिए भेजा। जब हनुमान जी को माता सीता का पता लगाने में सफलता प्राप्‍त हुई और उन्‍होंने रावण को समझाया कि माता सीता को सम्‍मान के साथ प्रभु श्रीराम के पास वापस भेज दें। लेकिन अपने शक्ति के घमंड में रावण ने हनुमान जी की एक न मानी और अपनी मौत को निमंत्रण दे डाला। उसके बाद मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम ने जिस दिन रावण का वध किया उस दिन शारदीय नवरात्र की दशमी तिथि थी।

भगवान श्रीराम ने 9 दिन तक मां दुर्गा की उपासना की और फिर 10वें दिन रावण का वध कर रावण पर विजय प्राप्‍त की, तब से इस त्‍योहार को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि, रावण के बुरे कर्मों पर श्रीरामजी की अच्‍छाइयों की जीत हुई, इसलिए इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार के रूप में भी मनाते हैं। इस दिन रावण के साथ-साथ उसके पुत्र मेघनाद और उसके भाई कुंभकरण के पुतले भी फूंके जाते हैं।

मां दुर्गा ने किया था महिसाषुर का वध

पौराणिक कथाओं में विजयादशमी को मनाने के पीछे एक और मान्‍यता यह बताई गई है कि, इस दिन मां भगवती ने चंडी रूप धारण करके महिषासुर नामक असुर का भी वध किया था। महिषासुर और उसकी सेना द्वारा देवताओं को परेशान किए जाने की वजह से, मां दुर्गा ने लगातार नौ दिनों तक महिषासुर और उसकी सेना से युद्ध किया था। जिसके बाद माता ने 10वें दिन उन्‍हें महिसाषुर का अंत करने में सफलता प्राप्‍त हुई। इसलिए भी शारदीय नवरात्र के बाद दशहरा मनाने की परंपरा है।

ये भी पढ़े:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Air India का बड़ा फैसला, सबसे कम किराया वाले सेगमेंट के लिए उठाया ये कदम-Indianews
‘बस थोड़ा सा इंतज़ार…’ कार्तिक आर्यन ने Chandu Champion के सेट से शेयर की ट्रेलर डबिंग की झलक -Indianews
Uttarakhand: उत्तराखंड पुलिस ने बिहार के तीन लोगों को किया गिरफ्तार, जानें मामला-Indianews
पोस्टपोन हुई Kamal Haasan की Indian 2! इस दिन सिनेमाघरों में आने की संभावना -Indianews
Weather Update: पूर्वी और दक्षिणी भारत में लू का प्रकोप हुआ कम, पूर्वोत्तर में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी- indianews
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान के न्यू कोच गैरी कस्टर्न पर क्यों फूटा लोगों का गुस्सा? जानें पूरा मामला-Indianews
Terrorist Attack: वायुसेना के काफिले पर आतंकवादी हमले पर मल्लिकार्जून खरगे ने जताया शोक, जानें क्या कहा-Indianews
ADVERTISEMENT