ADVERTISEMENT
होम / राज्य / Bihar: मुजफ्फरपुर में 19 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप, बॉयफ्रेंड समेत चार लोगों ने दिखाई हैवानियत-Indianews

Bihar: मुजफ्फरपुर में 19 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप, बॉयफ्रेंड समेत चार लोगों ने दिखाई हैवानियत-Indianews

BY: Shalu Mishra • LAST UPDATED : May 20, 2024, 10:10 am IST
ADVERTISEMENT
Bihar: मुजफ्फरपुर में 19 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप, बॉयफ्रेंड समेत चार लोगों ने दिखाई हैवानियत-Indianews

Bihar

India News(इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को घूमाने के बहाने बगीचे में ले गया, जहां उसने अपने तीन दोस्तों के साथ युवती की इज्जत को तार-तार किया। आपको बता दें कि युवक और युवती एक दूसरे को 5 वर्ष से जानते थे और रिलेशनशिप में भी थे। आइए इस खबर में आपको बताते हैं पूरा मामला..

युवती के साथ गैंगरेप 

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बॉयफ्रेंड की हैवानियत सामने आई है। प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड की न सिर्फ खुद इज्जत लूटी, बल्कि अपने तीन दोस्तों को भी उसमें शामिल किया। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र की है, जबकि प्रेमिका सदर थाना इलाके की रहने वाली है। बॉयफ्रेंड ने युवती को घुमाने के बहाने गाछी में ले जाकर इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया। दोनों के बीच पांच साल पहले मिस्ड कॉल से दोस्ती हुई थी। फिर उसके बाद दोनों प्रमी-प्रेमिका बन गए। पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। दुष्कर्म पीड़िता बीमार हो गई है।

Lok Sabha Election: राहुल गांधी, स्मृति ईरानी समेत 2 पूर्व मुख्यमंत्री की होगी अग्नि परीक्षा, पांचवें चरण का मतदान आज- Indianews

5 साल से थे रिलेशनशिप में 

दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की 19 वर्षीय युवती को पांच साल पहले रॉन्ग नंबर से एक कॉल आया। कॉल करने वाले अहियापुर थाना क्षेत्र के राजू कुमार नाम के युवक से युवती की बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। बातचीत के क्रम में दोस्ती और फिर बाद में दोनों ने प्यार का इजहार किया। 5 साल पहले से दोनों का रिलेशनशिप चल रहा था। दोनों के बीच एक अच्छी दोस्ती थी लेकिन असलियत अब सब के सामने आ गई।

आरोपी बना रहा था दबाव 

लड़की ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड राजू कुमार उसे बाइक पर बैठाकर अहियापुर इलाके में घुमाने ले गया। वह चक अहमद गांव का रहने वाला है। अहियापुर में सुनसान इलाके में उसे लीची के बगीचे में ले जाया गया। इस दौरान उसने फोन कर अपने तीन दोस्तों को बुला लिया। नशे में धुत प्रेमी लड़की पर फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव बनाने लगा। जब वह नहीं मानी, तो जान से मार देने की धमकी दी। फिर चारों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। पीड़िता के बयान पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें राजू और उसके तीन दोस्तों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने नामजद आरोपी राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

Bank Holiday: आज इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट-Indianews

दिखाई हैवानियत 

पीड़िता ने बताया कि प्रेमी उसे बहला फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठाकर बड़ा जगन्नाथ गांव स्थित एक लीची के बगीचे में ले गया। उसने धमकी दी और वहां मौजूद अपने तीन दोस्तों के हवाले कर दिया, जिन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बेहोसी की हालत में छोड़कर चला गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिफ्तार किया है। महिला थाना अध्यक्ष अदिति कुमारी ने बताया कि उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बाकी तीन की तलाश जारी है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कोर्ट में युवती का बयान दर्ज कराया।

Tags:

biharIndia newslatest india newsTop india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT