India News (इंडिया न्यूज),Kerala News: केरल में माला के पास एक कार तालाब में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना सोमवार रात को हुई जब आस-पास के इलाकों के निवासी टिट्टो, श्याम और जॉर्ज, कुझिक्कट्टूसेरी में ग्रेनाइट खदान के अंदर संकरी सड़क से यात्रा कर रहे थे।
तालाब में गिर गया कार
पुलिस ने बताया कि वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और बैरियर तोड़ते हुए तालाब में गिर गया। पुलिस ने कहा कि स्कूबा गोताखोरों की मदद से शव बरामद किए गए, जिन्हें कई घंटों तक तलाश करनी पड़ी।
यह भी पढ़ेंः-
- Atal Setu: पुल पर कारें रोककर लोग ले रहे हैं सेल्फी, मुंबई पुलिस ने दी चेतावनी
- krishna birthplace dispute: मथुरा शाही मस्जिद सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, हाईकोर्ट सुनेगा मस्जिद पक्ष की याचिका