CM Arvind Kejriwal: देश की राजधानी दिल्ली में आज सोमवार सुबह दो हादसों की खबर सामने आई है। जिसमें पहला हादसा पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में हुआ है। यहां एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक से ढह गई है। जबकि दूसरी घटना नांगलोई के ज्वालापुरी इलाके की है। जहां एक गैंस सिलिंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने किया रेस्क्यू

गनीमत ये रही की इन दोनों ही हादसों में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर सभी लोगों का सही सलामत रेस्क्यू कर लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

CM केजरीवाल ने हादसों को लेकर किया ट्वीट

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा, “दोनों ही हादसे दुखद हैं। दोनों इलाके के जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। रेस्क्यू टीम से हम लगातार संपर्क में हैं। प्रभु से सबकी कुशलता की कामना करता हूं।”

Also Read: दिल्ली में कोरोना से एक हफ्ते में 24 मौतें, केरल, महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे..