होम / दिल्ली में कोरोना से एक हफ्ते में 24 मौतें, केरल, महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे केस

दिल्ली में कोरोना से एक हफ्ते में 24 मौतें, केरल, महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे केस

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : April 17, 2023, 10:55 am IST

Coronavirus Cases in India: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आने वाले वक्त में हालात और भी अधिक खराब हो सकते हैं। वहीं पिछले एक हफ्ते की बात की जाए तो राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। रविवार, 16 अप्रैल को आए मामलों को जोड़ते हुए महज एक सप्ताह में कोरोना के सबसे अधिक 8,599 मामले दर्ज हुए हैं। आइए आपको बाकी राज्यों में के हालात के बारे में बताते हैं।

कोरोना महामारी से होने वाली मौतों के आंकड़े की बात की जाए तो पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाणा में 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल के दौरान 4,554 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। जोकि देश में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं उत्तर प्रदेश 3,332 मामलों के साथ 5वें स्थान पर है।

केरल और महाराष्ट्र में कोविड से बुरा हाल 

वहीं राजस्थान में कोविड के केसों में चार गुना वृद्धि देखने को मिली है। साथ ही 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं केरल केरल कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में 9 से 15 अप्रैल तक कोरोना के 18,623 नए मामले देखने को मिले। इसके अलावा इस महामारी ने महाराष्ट्र में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। 9 से 15 अप्रैल तक राज्य में 7,664 मामले दर्ज किए गए।

इन राज्यों में 2,000 से अधिक मामले दर्ज

बता दें कि पिछले 7 दिनों में कोरोना के 2,000 से अधिक नए केस दर्ज करने वाले राज्यों में तमिलनाडु 3052 केस के साथ पहले नंबर पर है। 7 दिनों में कोरोना के हिमाचल प्रदेश में 2163 केस, कर्नाटक में 2253 मामले, गुजरात में 2341 केस दर्ज, वहीं राजस्थान में कोरोना के 2016 केस दर्ज किए गए हैं। पिछले सात दिनों में 2,000 से ज्यादा नए केस की रिपोर्ट साझा करने वाले राज्यों की संख्या पिछले सप्ताह में 4 से बढ़कर 10 हो गई है। कुल मिलाकर भारत ने 9 से लेकर 15 अप्रैल तक 61,500 से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं।

Also Read: ‘केजरीवाल जैसे लोगों को नहीं मिलना चाहिए समर्थन…’, अजय माकन का कांग्रेस अध्‍यक्ष खड़गे से अलग सुर

Also Read: Breaking News: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुए सपा नेता आजम खान, अचानक बिगड़ी तबीयत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT