India News (इंडिया न्यूज़), Sheopur: अक्सर अपने अलग अंदाज और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की अनोखी ख्वाइश सामने आई है। श्योपुर में पिछले एक महीने से जायदा वक्त गुजरने के बाद भी जिले में मानसून के अब तक मेहरबान नही होने के चलते बारिश नहीं हुई है। ऐसे में बारिश के लिए कई ग्रामीण इलाको में टोटके का सहारा लेकर बारिश के लिए जतन किए जा रहे है।
उज्जैन में बारिश के लिए ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों द्वारा सरपंच को गधे पर बैठाकर जुलूस निकालने और शमशान में बारिश के लिए की गई विशेष पूजा अर्चना की टोटके बाली तस्वीर सामने आई थी। उसके बाद, अब श्योपुर शहर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भी रूठे इंद्र को मानने के साथ बारिश के लिए गधे की सवारी करने की इक्छा जता दी है।
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल कहते है की गांव में पुरानी पंपराओ की मान्यता है। और गुजरे हुए वक्त में आपदा महामारी के संकट से निकलने के साथ बारिश के लिए भी कुछ एसे ही टोटके किए जाते है। कोई मानता है तो कोई नही मानता लेकिन ग्रामीणों का विश्वास आज भी इन्ही बातो में है।
बारिश कराने को लेकर उज्जैन में गांव के जनप्रतिनिधि को गधे पर घुमाने की तस्वीर के बाद, अब श्योपुर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भी अपनी जनता से कुछ ऐसा ही करके रूठे मेघ को बरसाने की अपील कर डाली। जनता उनके पास आए, गधा लाए तो वो बारिश के लिए गधे पर भी बिना हिचक के सवार होकर गांव और शहर में भी घूमने को तैयार है।
देश 21वी सदी में चांद पर जा रहा है और विधायक चुनावी साल में गधे पर बैठकर वोट बैंक को साधने की जुगत लगाने में जुटे है। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की इस ख्वाइश पर भाजपा ने भी चुटकी ली। वहीं विधायक जी की गधे पर बैठने की तमना को भगवान से जल्द पूरी करने का तंज कसे हुए, इसे बाबू जंडेल की सस्ती लोकप्रियता का हिस्सा बताया।
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया ने कहा कि, गधे की सवारी से अच्छा कांग्रेस विधायक भगवान की पूजा करते इन्द्र देव को मनाने की प्रार्थना करते। विधायक ऐसी लोकप्रियता हासिल करने से जनता समझ गई है। जनता आने वाले समय बताएगी।
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…