India News (इंडिया न्यूज़), Constable Admit Card 2023: केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस एवं बिहार सरकार की अन्य इकाइयों में सिपाही की 21 हजार 391 पदों पर बहाली होनी है। इसके लिए लिखित परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। बता दे कि, अगले महिने 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर 2023 को लिखित परीक्षा होगी।
यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली 10 से 12 बजे तक होगी। वही, दूसरी पाली का समय 3 से 5 बजे तक तय किया गया है। दोनों पालियों में अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ई-प्रवेश पत्र को चयन पार्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। 11 सितंबर को एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
आपको बता दे कि, अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। सभी को वेबसाइट से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र के साथ फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र को रखना अनिवार्य होगा। अगर प्रवेश पत्र पर फोटो साफ नहीं है तो दो महीने पहले की खींची हुई दो फोटो भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।
21 हजार 391 पदों पर भर्ती के लिए 20 जून 2023 से 20 जुलाई 2023 के बीच आवेदन करना था। जिसमे लगभग 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। लिखित परीक्षा के लिए 37 जिलों में कुल 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चयन पर्षद ने सभी जिलों के डीएम को 529 केंद्रों पर जैमर लगाने और परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी के साथ फोटोग्राफी की जांच करने का निर्देश दिया है।
केंद्रीय चयन पर्षद की ओर ने विज्ञापन जारी की जिसके अनुसार लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर के अनुसार ओएमआर शीट मिलेगी। केंद्रीय चयन पर्षद ने ओएमआर शीट का सैंपल वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया है। अभ्यर्थियों को इस पर अभ्यास करने की सलाह दी गई है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…