संबंधित खबरें
Jharkhand Election: झारखंड चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 66 उम्मीदवारों का ऐलान ; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, जानें कितनी विधानसभा सीटों पर डालें जाएंगे वोट?
मध्य प्रदेश को Adani Group ने दिया बड़ा तोहफा, इतने करोड़ रुपये का करेगा निवेश
CM योगी ने लिया PM मोदी का बदला, अभद्र टिप्पणी करने वाले इस गैंगस्टर के अवैध बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर
झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन इस डेट को बीजेपी में होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने किया बड़ा ऐलान
'भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना….',जन्माष्टमी पर CM Mohan Yadav ने दिया बड़ा बयान
Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। महाराष्ट्र बीते 24 घंटों में कोविड के 711 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में 4 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। राज्य में नए मामलों के साथ कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,792 हो गए हैं।
वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 218 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1162 हो गई है। आज मुंबई में कोविड के 21 नए मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं। जिसके बाद शहर में अस्पतालों में भर्ती कोविड के मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। जिनमें से 33 पेसेंट ऑक्सीजन पर हैं।
राज्य में कोरोना वायरस और इन्फ्लूएंजा के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने राज्य सरकार की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है। तानाजी सावंत ने बताया, “ये जरूर है कि बीते कुछ दिनों में राज्य में कोरोना और इन्फ्लूएंजा के मामलों में इजाफा हुआ है। लेकिन मौजूदा समय में स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है।”
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। वहीं स्थिति पर राज्य सरकार भी पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि राज्य सरकार के पास भविष्य में किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने तथा कोरोना और इन्फ्लूएंजा दोनों से निपटने के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध हैं।
वहीं कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के पालघर में सरकारी-अर्धसरकारी, बैंक और कॉलेज के सभी कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। महाराष्ट्र में बीते दिन सोमवार को कोविड के 248 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 1 की मौत भी हुई थी। जिसके बाद आज मंगलवार को मामलों में दोगुने से भी अधिक उछाल देखने को मिला है।
Also Read: राजधानी में बिजली सब्सिडी बनी राजनीतिक मुद्दा, केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.