नई दिल्ली (Delhi Liquor Scam) दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आज दोपहर 3:50 बजे सुनवाई करेगा।

  • चीफ जस्टिस से जल्द मामले की सुनवाई का अनुरोध
  • क्या है शराब नीति मामला?
  • आप पर बरसी बीजेपी

चीफ जस्टिस से जल्द मामले की सुनवाई का अनुरोध

इस केस में मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस से मामले की जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया है। इसपर सीजेआई ने कहा कि उन्हें हाईकोर्ट जाना चाहिए या दूसरे कानूनी विकल्पों का सहारा लेना चाहिए। हालांकि, वकील अभिषेक मनु के अनुरोध करने पर चीफ जस्टिस ने थोड़ी देर बाद सुनवाई करेंगे।

क्या है शराब नीति मामला?

दिल्ली शराब नीति मामले में जुलाई, 2022 में दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें मनीष सिसोदिया पर कमीशन लेकर शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था। जिसकी वजब से दिल्ली की नई शराब नीति के चलते राज्य के बजट में भारी नुकसान होने की बात सामने आई है।

आप पर बरसी बीजेपी

आज नया तंज कस्ते हुए उन्होंने सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को चेतावनी दी है कि शराब घोटाला तो बस एक ट्रेलर भर है। असली घोटाला तो आना बाकी है। जिस दिन वो सामने आ गया, उस दिन सीएम और डिप्टी सीएम किसी से आंख मिलाने लायक नहीं बचेंगे।

ये भी पढ़ें- Delhi Politics: शराब घोटाला तो बस एक ट्रेलर, असली आना बाकी है: कपिल मिश्रा