होम / शिमला में आए 'फ्लैश फ्लड' के मलबे में दबे दादा-दादी और पोता, राहत-बचाव कार्य जारी

शिमला में आए 'फ्लैश फ्लड' के मलबे में दबे दादा-दादी और पोता, राहत-बचाव कार्य जारी

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 22, 2023, 12:06 pm IST
ADVERTISEMENT
शिमला में आए 'फ्लैश फ्लड' के मलबे में दबे दादा-दादी और पोता, राहत-बचाव कार्य जारी

Flash Flood in Shimla

India News (इंडिया न्यूज़), Flash Flood in Shimla: हिमाचल प्रदेश में बीते काफी दिनों से बारिश कहर बनकर बरस रही है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। राज्य में बीते दिनों हुई तबाही में काफी नुकसान हुआ। अब भी बारिश के कारण लगातार प्रदेश में नुकसान हो रहा है। शिमला के रोहड़ू के चिडगांव में हाल ही में बारिश का कहर देखने को मिला। छौहारा विकास खंड की डिसवाणी पंचायत के अंतर्गत आने वाले लैला में एक ही परिवार के तीन लोगों के मलबे में दबने की खबर सामने आई है।

तीनों लापता लोगों को ढूंढने का काम जारी

मलबे में दबे जगोटी गांव के रहने वाले रोशन लाल और उनकी धर्मपत्नी भागा देबी लैला में ढाबा चलाया करते थे। मगर शुक्रवार रात के आए फ्लैश फ्लड में उनका ढाबा बह गया। इस दौरान उनका पोता कार्तिक भी उनके साथ वहीं पर मौजूद था। फ्लड के बाद से ही दादा-दादी और पोता तीनों लापता हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। आपको बता दें भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में अब तक 4985.68 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। इसके साथ ही अब तक 138 लोगों मौत हो चुकी है।

प्रदेश में अब तक 65 लैंडस्लाइड और 46 फ्लैश फ्लड

इसके साथ ही अब भी 12 लोग लापता हैं। इनमें से 5 लोग सड़क दुर्घटना, एक मलबे में दबने के कारण और 6 लोग डूबने के चलते लापता हैं। 24 जून से लेकर अब तक प्रदेश भर में 169 लोग घायल हो चुके हैं। प्रदेश में बारिश के कारण हुई भारी तबाही में 586 घर पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। जबकि 5030 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही 1500 पशु घरों और 234 दुकानों को भी नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश में अब तक 65 लैंडस्लाइड और 46 फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Also Read:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT