ADVERTISEMENT
होम / राज्य / छगन भुजबल ने शिवसेना नहीं छोड़ी होती तो बनते नए मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे

छगन भुजबल ने शिवसेना नहीं छोड़ी होती तो बनते नए मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : October 14, 2022, 7:05 am IST
ADVERTISEMENT
छगन भुजबल ने शिवसेना नहीं छोड़ी होती तो बनते नए मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray, Chhagan Bhujbal

Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के 75वें जन्मदिन पर एक बड़ा बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने भुजबल के 75वें जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि छगन भुजबल ने अगर शिवसेना नहीं छोड़ी होती तो वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए होते। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन महा विकास आघाड़ी के कई नेताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।

भुजबल को लेकर कही ये बात

उद्धव ठाकरे ने इस दौरान कहा कि “अब मैं ऐसा व्यक्ति बन गया हूं, जिसे कोई झटका नहीं लगता, लेकिन जब भुजबल ने शिवसेना छोड़ी थी, तो मैं स्वीकार करता हूं कि हमारा परिवार स्तब्ध रह गया था। वह गुस्सा (जो उस समय निकला) राजनीतिक था। हम लंबे समय तक इस बात को पचा नहीं पाए कि हमारे परिवार का एक सदस्य हमें छोड़कर चला गया है।”

NCP गठन में भुजबल की भूमिका

1990 में शिवसेना के तेजतर्रार नेता रहे भुजबल ने एक वक्त पर बाल ठाकरे की पार्टी शिवसेना को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। जिसके बाद शरद पवार ने जब NCP का गठन किया। तो इस दौरान वह उनके साथ चले गए। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने इससे पहले NCP के गठन में भुजबल की भूमिका को याद करते हुए कहा कि 2002 में कैसे उन्होंने संकट में घिरी विलासराव देशमुख की सरकार को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। शरद पवार ने इस दौरान कहा कि “यदि उद्धव ठाकरे ने (हालिया संकट के दौरान जिसके चलते एमवीए सरकार गिर गई) भुजबल की मदद ली होती, तो वह आज भी मुख्यमंत्री होते।”

Also Read: 16 अक्तूबर को प्रयागराज में होगी RSS की बैठक, धर्मगुरुओं की मदद से चलाएंगे ये अभियान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT