होम / राज्य / Jharkhand : दर्दनाक हादसे में बिहार के पांच लोग जिंदा जले

Jharkhand : दर्दनाक हादसे में बिहार के पांच लोग जिंदा जले

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : September 15, 2021, 9:41 am IST
ADVERTISEMENT
Jharkhand : दर्दनाक हादसे में बिहार के पांच लोग जिंदा जले

इंडिया न्यूज, रांची :

Five burnt alive In Jharkhand : झारंखड में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा रामगढ़-बोकारो मार्ग पर रजरप्पा थाना क्षेत्र में लारी स्थित आवासीय विकलांग स्कूल के पास करीब आठ बजे एक यात्री बस व कार के बीच के कारण हुआ। बस रामगढ़ से धनबाद जा रही थी। हादसे में बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए और वैगन आर कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। वे बिहार के पटना, बेउर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव के रहने वाले थे। चार की पहचान ब्रह्मपुरा गांव निवासी किशोर कुमार, गोलू कुमार, मुन्ना व आलोक के रूप में हुई है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये मृतकों की शिनाख्त हो पाई। टक्कर लगने कके बाद बस के अगले हिस्से में आग लग गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कई बस यात्रियों ने उतर कर किसी तरह से जान बचाई। हादसा जब हुआ उस समय जोरदार बारिश हो रही थी। इस वजह से मौके पर स्थानीय लोग भी सामने नहीं आ पाए। सूचना पाकर रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार सदल-बल मौके पर पहुंच और बचाव कार्य शुरू किया। रामगढ़ से दमकल टीम नौ बजे के बाद भी नहीं पहुंची थी। मौके पर तब तक सैकड़ों लोगों जमा हो गए। रजरप्पा थाना पुलिस ने कार के अंदर बुरी तरह से जले पांचों शवों को रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया। रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के स्वजनों को दे दी गई है। वे लोग वहां से रामगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग रजरप्पा मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे।

Tags:

accidentJharkhand

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT