India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी इन दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर खूब बरस रहे हैं। श्री मरांडी पलामू के बरवाडीह में मनिका विधानसभा क्षेत्र की संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन जी को विकास के लिए सत्ता सौंपी थी।युवाओं ने रोजगार के लिए उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन हेमंत सत्ता में आते ही सारे वादे भूल गए। इन्हे केवल पैसा और परिवार याद रहा।
उन्होंने कहा कि परिवार और पैसे के लिए हेमंत सोरेन झारखंड के खान , खनिज बालू पत्थर जमीन सब को लूट रहे। लूटते और लूटवाते हुए हेमंत फाइल , फोल्डर और बॉस में उलझ गए हैं। बाबूलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार में आम जनता के लिए बालू फ्री था लेकिन सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता के व्यापारियों को बालू घाट को लूटने की जिम्मेवारी दे दी।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन ने दुमका से लेकर राँची तक 108 ज़मीन का प्लॉट लिया है। ग़रीबों आदिवासियों की ज़मीन ख़रीद कर वे प्रदेश के सबसे बड़े महाजन बन गए है। राँची के बरियातु में महँगी ज़मीन का सौदा किया है। उन्होंने कहा कि जब लूट नहीं मचाया है फिर हेमंत डर क्यों रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईडी ने पाँच बार नोटिस किया जबकि हेमंत भागे फिर रहे हैं। हेमंत को जेल जाने से डर लग रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत को रांची के होटवार जेल जाना ही होगा।
Read More:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.