संबंधित खबरें
Jharkhand Election: झारखंड चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 66 उम्मीदवारों का ऐलान ; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, जानें कितनी विधानसभा सीटों पर डालें जाएंगे वोट?
मध्य प्रदेश को Adani Group ने दिया बड़ा तोहफा, इतने करोड़ रुपये का करेगा निवेश
CM योगी ने लिया PM मोदी का बदला, अभद्र टिप्पणी करने वाले इस गैंगस्टर के अवैध बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर
झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन इस डेट को बीजेपी में होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने किया बड़ा ऐलान
'भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना….',जन्माष्टमी पर CM Mohan Yadav ने दिया बड़ा बयान
India News(इंडिया न्यूज), Jitan Ram Manjhi Statement, Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी पटना पहुंच गए है। उन्होनें बयान देते हुए कहा, 75 वर्ष तक चुनाव की राजनीति करनी चाहिए उसके बाद नही, पॉलीटिकल एक्टिविटी बनाए रखना दूसरी बात है और चुनाव नहीं लड़ना अलग बात है। जितन राम मांझी ने कहा कि, 75 साल के बाद चुनाव नहीं लड़ेंगे। आज हमारा उम्र 79 साल है। अब हम कोई चुनाव नही लड़ेंगे। इसका मतलब ये नही की हम राजनीति से सन्यास ले लेंगे , राजनीति में हम रहेंगे और काम करेंगे।
जब आदमी खुद को सामाजिक सेवा के लिए ढाल दिया है तो वो तो मरते दम तक राजनीति करेगा। जितन राम मांझी ने आगे कहा एनडीए में जब हम आए है तो एनडीए में आने के बाद औपचारिक रूप से एनडीए के नेताओं से मुलाकात करना हमारा फर्ज बनता है। इसलिए हमने उनसे समय मांगा था और हम धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने समय दिया। इसके बाद हमने और संतोष सुमन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात किया।
बिहार की राजनीति के बारे में बात किया , हमने उनको धन्यवाद दिया कि आपने हमको अपने फोल्ड में रखा है। कुछ अवसर ऐसा आया प्रधानमंत्री ने हमको काफी तवज्जो दिया है। जन जन में लोग कह रहा है, अबकी बार फिर नरेंद्र मोदी जी और बिहार में 40 सीट हम लोग जीत कर लायेंगे। वही जब जीतन राम मांझी से पूछा गया कि सीट शेयरिंग को लेकर के भी कुछ चर्चाएं हुई तो उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी कोई मांग नहीं कर रही है। जो भी होगा दशहरा के बाद बिहार में प्रवास होगा, सबकी सम्मिलित बैठक होगी उसी बैठक में तय होगा।
वही जब मांझी से पूछा गया की बिहार में आपकी पार्टी की कहा तैयारी है तो मांझी ने कहा पार्टी तो सब जगह तैयारी कर ही रही है पूर्णिया, गया, नवादा ,जमुई, औरंगाबाद और जहानाबाद में हमने रैली किया और दरभंगा में करने जा रहे हैं , जहां हमारा बेस है वहां हम मजबूत कर रहे हैं।
Read more:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.