India News ( इंडिया न्यूज), KK Pathak Action: बिहार के शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बुधवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया। जहा पर जिला सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
वहीं, पूरे प्रदेश के विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों पर बड़ी कार्रवाई की है। मुजफ्फरपुर जिले में 4000 बच्चों के नाम को स्कूल से काट दिया गया। इस कड़ी कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हड़कंप मच गया है।
बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चे कम आ रहे है, जिसको लेकर के सभी जिलों मे लगातार करवाई की जा रही है। इस क्रम में मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न स्कूलों में कुल 4 हजार से अधिक नामांकित बच्चों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे सरकारी स्कूल में नामांकन के बाद भी अपनी कक्षा में नहीं आ रहे थे। इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसको देखते हुए 4000 बच्चो का नाम काट दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जिले में सरकारी स्कूल में उपस्थिति लगातार कम रह रही है। बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विभाग के अधिकारियों कई निर्देश दिए। वहीं, इसके बाद से लगातार राज्य के विभिन्न जिलों में दौरा कर, निरीक्षण करते हुए करवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं और स्कूलों की हालात को और भी बेहतर करने के लिए कहा जा रहा है। इस मौके पर केके पाठक ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार के साथ बैठक किए और कई निर्देश दिए।
India after Mahabharata War: महाभारत से एक बात सीखी जा सकती है कि बातचीत से…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से ठंड ने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…
Mahabharat Facts: महाभारत हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ ही नहीं बल्कि एक महाकाव्य भी है।…