India Newx(इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले के बाद राज्य की बीजेपी सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज कई सीनियर अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को लेकर मीटिंग की। मीटिंग में सीएम ने कई बड़े फैसले लिए हैं। सीएम ने इस मामले में शामिल सभी अधिकारियों की सेवा खत्म कर दी है। साथ ही यह फैसला भी लिया है कि इंजीनियरिंग-मेडिकल की तर्ज़ पर अब नर्सिंग स्टूडेंट्स का भी स्टेट लेवल पर एग्जाम आोयजित किया जाएगा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Bridal Market: इस बाजार में समान नहीं बिकती हैं दुल्हनें, लगाई जाती है इनकी कीमत-Indianews
कार्रवाई दर्ज
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में इससे पहले दिल्ली सीबीआई की टीम ने जांच के बाद भोपाल में सीबीआई के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है इसके बाद दोनों सीबीआई के अधिकारियों को पद से बर्खास्त कर दिया गया है, इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज की मान्यता से जुड़े हुए कुछ और लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की है।
जानें पूरा मामला
दरअसल मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता को लेकर गड़बड़ियों के बाद इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट द्वारा की जा रही थी, जिसमें स्थानीय स्तर पर सीबीआई के जिन अधिकारियों को जांच का जिम्मा सौंपा था, उन अधिकारियों ने इसमें रिश्वत ली। फिर दिल्ली सीबीआई की टीम ने उन पर कार्रवाई की है और अब यह पूरा मामला जांच के दायरे में है। जांच में अब तक सामने आया है कि कागजों पर चल रहे हैं नर्सिंग कॉलेज से पैसे का लेनदेन कर उनकी मान्यता दी गई, ऐसे करीब 159 कॉलेज है जो जांच के दायरे में है।