Maharashtra News: अग्निवीर का अपमान करने वाले ‘बयानवीर’ कौन?

India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra News: शहीदों की मज़ारों पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा। देश के लिए मर-मिटने वाले हर वीर जाँबाज़ के आख़िरी सलाम में ये बोल गूंज उठते हैं। महाराष्ट्र के बुलढाणा में जब अग्निवीर जान गवाते लक्ष्मण का पार्थिव शरीर पहुँचा तो एक बार फिर ये बोल लोगों की जुबां पर आ गए।

लक्ष्मण को लोगों का आखिरी सलाम

देश के लिए मरने-मिटने वाले जान गवाए लक्ष्मण को लोगों ने आख़िरी सलाम किया। देश के लिए मर मिटने का जज़्बा और जुनून ही है जो याद रह जाता है। ये लाइनें आपको याद हैं लेकिन बहुत कम लोगों को इन पंक्तियों के रचयिता का नाम याद है।

देशभक्ति के भावों का तूफ़ान

इन पंक्तियों के लेखक है जगदंबा प्रसाद मिश्र हितैषी, जिन्होंने शहीदों को सलाम करते वक़्त उनकी धन-राशि नहीं पूछी, देशभक्ति के भावों का तूफ़ान महसूस किया, जज़्बा देखा लेकिन आज सियासत का तक़ाज़ा कुछ ऐसा है कि ऐसे भावुक लम्हों में भी नेताओं की ज़ुबान पर विवादों के बोल आ जाते हैं।

राहुल गांधी ने उठाए सवाल

अग्निवीर गवाते लक्ष्मण ने सियाचिन में ड्यूटी के दौरान अपनी जान देश के नाम क़ुर्बान कर दी। काराकोरम रेंज में लगभग 20,000 फ़ीट की ऊंचाईयों पर ये देश के पहले अग्निवीर की शहादत है। देश अग्निवीर गवाते लक्ष्मण के इस अमर-बलिदान को नमन कर रहा है। लेकिन ऐसे वक़्त में सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठा दिया।

सेना के जांबाज़ साथियों ने किया सैल्यूट

जिस वक़्त  जान गवाते लक्ष्मण को सेना के जांबाज़ साथी सैल्यूट कर रहे थे, उस वक़्त राहुल गांधी इस सवाल का जवाब मांग रहे थे कि अग्निवीरों को ग्रेच्युटी क्यों नहीं, सैन्य सुविधाएं क्यों नहीं, शहीद परिवार को पेंशन क्यों नहीं है। जिस वक़्त बुलढाणा के पिंपलगांव सराय गाँव में लोग अपने प्यारे लक्ष्मण को पूरे सम्मान के साथ विदाई दे रहे थे, उस वक़्त कांग्रेस नेता अग्निवीर को भारत के वीरों के अपमान की योजना बता रहे थे।

बीमा की राशि- 48 लाख रूपये

इसमें कोई संदेह नहीं कि देश के लिए दिए जाने वाले सर्वोच्च बलिदान की भरपाई कभी भी किसी आर्थिक पैकेज से नहीं की जा सकती। सेना ने अपने जांबाज़ को सलाम किया। सोशल मीडिया पर वो रकम भी बार-बार शेयर की गई, जो अग्निवीर गवाते लक्ष्मण के परिवार को मिलेगी।

इसमें बीमा की राशि- 48 लाख रूपये, अनुग्रह राशि- 44 लाख रुपये, चार साल के कार्यकाल की बाक़ी बची सैलरी 13 लाख रुपये, आर्म्ड फ़ोर्स केजुअल्टी फंड से 8 लाख रुपये और सेवा निधि में अग्निवीर की जमा राशि के अलावा सरकार की ओर से जमा अंशदान भी परिवार को मिलेगा।

सारा गणित  परिवार के लिए बेईमानी

लेकिन ये सारा गणित उस परिवार के लिए बेमानी है, जिसने अपने अज़ीज़ को खोया है। इस राशि को वक़्त के साथ बढ़ाया जाना चाहिए और हो सकता है देर-सवेर सरकार इस बारे में कोई बड़ा फ़ैसला भी ले। लेकिन भारत के आम लोगों के लिए भावनात्मक मौक़ों पर ये सियासी लड़ाई कहीं ज़्यादा दुखदायी साबित होती है।

वक़्त की नज़ाकत को समझना ज़रूरी

सवाल कितने भी अहम क्यों न हों, वक़्त की नज़ाकत को समझना उससे कहीं ज़्यादा ज़रूरी है। ऐसा नहीं है कि ये सवाल इससे पहले नहीं उठे। जब अग्निवीर योजना आई तो विपक्ष ने बयानों के तीर चलाए मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंचा। संसद से सड़क तक संग्राम का दौर चला आख़िर में देश की सर्वोच्च अदालत ने भी अग्निवीर योजना पर मुहर लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कहा कि इस योजना में मनमानी जैसी कोई बात नहीं है।

बयानों से कुछ सियासी हित

सार्वजनिक हित और राष्ट्रहित में लिए गए फ़ैसले पर विवाद कोर्ट की टिप्पणी के साथ ही थम जाना चाहिए था। लेकिन अफ़सोस ऐसा हो नहीं सका। विधानसभा चुनावों के बीच हो सकता है ऐसे बयानों से कुछ सियासी हित सधते हों लेकिन तक़ाज़ा तो यही है कि पार्टी हित को देश हित में क़ुर्बान करने का साहस ज़रूर दिखाना चाहिए।

सियासी जुमलों की बजाय माखन लाल चतुर्वेदी की कविता ज़ुबान पर आनी चाहिए।

मुझे तोड़ लेना वनमाली
उस पथ पर देना तुम फेंक
मातृभूमि पर शीश गवाने
जिस पथ जावें वीर अनेक !

Also Read:

Pashupati Sharma

Recent Posts

Delhi Pollution News: प्रदूषण से दिल्लीवाले हुए परेशान, SC ने सरकार और पुलिस को लगाई फटकार, दिए सख्त निर्देश

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…

7 minutes ago

‘वो मेरी बेटी नहीं’, जब Aishwarya Rai का नाम आते ही ऐसा बोल पड़ी थी Jaya Bachchan, सास-बहू के रिश्ते में क्या हुई ऐसी बात

Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…

12 minutes ago

‘भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं…’, धीरेंद्र शास्त्री के इस कदम पर भड़क गए मौलाना रिजवी, कह डाली चौंकाने वाली बात

यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…

22 minutes ago

फेमस होने के चक्कर में क्लास रूम में ही कर डाली अनोखी शादी, मचा बवाल

India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…

23 minutes ago

बदल गए ट्रेन रिजर्वेशन के नियम…ट्रैवल करने से पहले जान लें सारे नए बदलाव, अब ऐसे होगी टिकट बुकिंग

Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…

28 minutes ago

CM नीतीश कुमार की यात्रा पर सियासी पारा हुआ हाई! विपक्ष ने उठाए सवाल

India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…

29 minutes ago