ADVERTISEMENT
होम / राज्य / Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के विदेश दौरे को लेकर महाराष्ट्र में बवाल

Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के विदेश दौरे को लेकर महाराष्ट्र में बवाल

BY: Abhishek N. Sharma • LAST UPDATED : October 1, 2023, 1:37 pm IST
ADVERTISEMENT
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के विदेश दौरे को लेकर महाराष्ट्र में बवाल

Maharashtra Assembly Speaker’s

India News(इंडिया न्यूज), Maharashtra News: महाराष्ट्र में पिछले 1 साल से अधिक से समय से राजनीतिक बवाल इस कदर मचा हुआ है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है जब से उद्धव ठाकरे की कुर्सी गई है तब से ठाकरे गुट बहुत ज्यादा आक्रामक होता हुआ दिखाई पड़ता है। जब-जब मौका मिलता है तब तब शिंदे या फिर विरोधी पार्टियों पर जमकर निशान साधा जाता है।

मामला है 54 विधायकों के अपात्रता का जिसको लेकर मामला विधानसभा अध्यक्ष के पास पेंडिंग है। इस मामले को लेकर ठाकरे गुट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि जल्द से जल्द विधानसभा अध्यक्ष इसका सुनवाई कर निर्णय दें।

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर निशाना

लेकिन इस बीच एक खबर आग की तरह फैली की विधानसभा अध्यक्ष फिर से विदेश दौरे पर जा रहे हैं बस क्या ठाकरे गुट के लोगों को एक बड़ा मौका मिल गया और उन लोगों ने जमकर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर निशाना साधा। हालांकि बढ़ते बवाल के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने अपना दौरा रद्द कर दिया है लेकिन दौरा रद्द करने के बाद इसका श्रेय ठाकरे गुट ले रहा है कि उन्होंने जब इस मुद्दे को उठाया तभी जाकर दौरा रद्द हुआ है।

अदित्य ठाकरे ने लगाया बड़ा आरोप

अदित्य ठाकरे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की संविधान के विरुद्ध सरकार में कुछ मंत्रीयों को सरकारी खर्चे पर विदेश दौरे का शौक है। जो पूरी तरह से गलत है। जब मैंने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा था कि आप क्यों जर्मनी और लंदन जाने वाले हैं तो दौरा रद्द कर दिए । जर्मनी और लंदन के दौरे का क्या हुआ। किस लिए दौरा होगा मुख्यमंत्री क्या करने वाले हैं सवाल उठाने पर दौरा आगे बढ़ाया गया बाद में रद्द किया गया।

हमने दोनों दौरा रद्द करवाकर जनता का पैसा बचाया है: अदित्य ठाकरे

आदित्य ने आगे कहा की हमने विधान सभा अध्यक्ष के घाना दौरे पर सवाल उठाया अभी दौरा रद्द हो गया है। ये सरकार बिना किसी प्लानिंग के मंत्रियों को विदेश दौरा करवा रही है। हमने दोनों दौरा रद्द करवाकर जनता का पैसा बचाया है। अब 3 अक्टूबर को उद्योग मंत्री लंदन अल्बर्ट म्यूज़ियम का दौरा करने वाले हैं। दौरे के दूसरे दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कांफ्रेंस में जाएंगे। कभी किसी राज्य का मंत्री कांफ्रेंस से पहले दावोस में तैयारी देखने के लिए नहीं गया है। कांफ्रेंस जनवरी में है और मंत्री जी अक्टूबर में जा रहे हैं।

अभी जापान दौरे का जीआर निकला है। जापान सरकार ने उपमुख्यमंत्री को जापान दौरे के लिए बुलाया था। तो उसका खर्च एमआईडीसी क्यों उठाए ? उसमें एक महीने के अंदर रिपोर्ट देनी थी। लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं है।
अगर आपको छुट्टी पर जाना है। तो जाइए कुछ लोगों को सचमुच छुट्टी की जरूरत है। लेकिन अपने पैसे से जाओ।
हमारे दौरे का आउटकम देखिए और वो जो दौरा हुआ उससे क्या निकला।

ठाकरे गुट कर रहा है पुरजोर तरीके से विरोध

बता दें की विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर कुछ दिनों के लिए घाना दौरे पर जाने वाले थे लेकिन ठाकरे गुट की तरफ से बड़े पैमाने पर विरोध किया गया जिसके बाद यह दौरा रद्द करना पड़ा। यह भी बताते चलें कि मामला 54 विधायकों के अपात्रता का है। जिस पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की जरूरत है। हालांकि इस पर सुनवाई शुरू भी हो गई है और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एक समय सीमा तय की गई है कि इन तय समय सीमा में सुनवाई होगी। उसके बाद फैसला लिया जाएगा। जिसका पुरजोर तरीके से विरोध ठाकरे गुट कर रहा है कि इतना लंबा समय आखिर क्यों इस सुनवाई के लिए जानबूझकर इस लंबा खींचा जा रहा है। ताकि करवाई और लंबा खींच सके।

महाराष्ट्र में हो सकता है बड़ा खेला 

जबकि ठाकरे गुट चाहता है कि जल्द से जल्द जो शिंदे गुट के विधायक हैं उन पर कार्रवाई हो क्योंकि उसमें एकनाथ शिंदे जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं उनका भी नाम है। अगर कार्रवाई होती है और उनके विरोध में होती है तो जाहिर सी बात है एकनाथ शिंदे का भी नाम सामने आएगा और महाराष्ट्र में बड़ा खेला हो सकता है। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के रुख को देखें तो वह बहुत जल्दबाजी में फैसला करने के मूड में नहीं दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि संविधान के मुताबिक ही काम होगा किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

Aaditya Thackerayindia news hindiMaharashtra AssemblyMaharashtra news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT