इंडिया न्यूज, श्रीनगर :
Militancy in JandK सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। दरअसल, सुरक्षा बलों ने घाटी में पाकिस्तान की ओर से भेजे आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चला रखा है और गुरुवार को 20वें दिन जम्मू के पुंछ स्थित भाटा धुरियां के जंगलों में तलाश अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों को शरण देने के आरोप में तीन स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 20 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबल ड्रोन की मदद भी ले रहे हैं।
Militancy in JandK दहशतगर्दों को शरण देने के मिले थे सबूत
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों के आतंकियों को शरण देने के कई सबूत मिले थे। इसी को आधार बनाते हुए गुरुवार तीन लोगों को दबोचा गया। इनमें दो सगे भाई बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी इनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। अब तक गिरफ्तार किए गए 20 लोगों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।
Militancy in JandK अब तक दो जेसीओ सहित तीन सैनिक शहीद
भाटा धुरियां के जंगलों में आतंकियों के खात्मे के लिए जारी सुरक्षाबलों के अभियान में अभी तक दो जेसीओ सहित तीन सैनिक शहीद हो चुके हैं जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान सहित सेना का एक जवान घायल भी हुआ है। सेना का आतंक के खिलाफ जारी अभियान गत 8 अक्टूबर से जारी है।
Connect With Us: Twitter Facebook