संबंधित खबरें
Jharkhand Election: झारखंड चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 66 उम्मीदवारों का ऐलान ; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, जानें कितनी विधानसभा सीटों पर डालें जाएंगे वोट?
मध्य प्रदेश को Adani Group ने दिया बड़ा तोहफा, इतने करोड़ रुपये का करेगा निवेश
CM योगी ने लिया PM मोदी का बदला, अभद्र टिप्पणी करने वाले इस गैंगस्टर के अवैध बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर
झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन इस डेट को बीजेपी में होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने किया बड़ा ऐलान
'भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना….',जन्माष्टमी पर CM Mohan Yadav ने दिया बड़ा बयान
Monsoon Wedding
इंडिया न्यूज, तिरुवंतपुरम:
केरल में 3 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है। वहीं कहीं जगह लैंड स्लाइड भी हुई है। जहां एक ओर केरल में बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं केरल के एक नवविवाहित जोड़े की हैरान करने वाली तस्वीर सभी का ध्यान खींच रही है। इसकी वहज यह है कि यह दूल्हा और दुल्हन अपने शादी समारोह में शामिल होने के लिए फूल माला से सजे किसी गाड़ी की बजाय एक बड़े से बर्तन में सवार होकर मैरिज हॉल पहुंचे। दरअसल, केरल के अलप्पुझा जिले में बारिश के कारण चारों ओर पानी ही पानी हो रखा है।
यहां के आकाश और ऐश्वर्या की शादी 18 अक्टूबर को तय थी। लेकिन 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण से शादी की तैयारियों में अड़चन आ गई। अलप्पुझा जिले के जिस मंदिर में दोनों की शादी होने वाली थी, वहां भी बारिश का पानी भर गया। दोनों ने पहले से ही निर्धारित तारीख पर शादी करना तय किया। लेकिन दिक्कत यह थी कि दोनों मैरिज प्लेस तक जाएं कैसे? क्योंकि सभी सड़कें तो जलमग्न थी। इसके बाद दोनों को मैरिज हॉल तक पहुंचाने के लिए एक बड़े खाना पकाने वाले बर्तन का सहारा लेना पड़ा। दूल्हा और दुल्हन को बर्तन में बैठकर करीब आधा किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी। बाद में दोनों पक्ष के कई रिश्तेदार भी इस शादी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में रिश्तेदारों के आने के बाद ही विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। लोगों ने इस शादी को मानसून वेडिंग का नाम दे दिया।
Despite heavy #Rains and #flood in #Kerala,a young couple Akash & Aishwarya decided not to postpone their wedding and went to temple in a large vessel ( #Chembu) to tie the knot at #Thalavadi in #Alappuzha.. .#KeralaRains#KeralaFloods pic.twitter.com/sUjbMGHEGj
— Yasir Mushtaq (@path2shah) October 18, 2021
बड़े बर्तन में बैठकर मैरिज हॉल पहुंचने का दूल्हा और दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शादी के बाद आकाश और ऐश्वर्या ने बताया कि 18 अक्टूबर का दिन शुभ होने की वजह से पहले से ही शादी के लिए यह तारीख निर्धारित की गई थी। इसलिए वे इसमें इसी समय पर विवाह करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि बर्तन में बैठकर मैरिज हॉल पहुंचने में हमें कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.