संबंधित खबरें
Jharkhand Election: झारखंड चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 66 उम्मीदवारों का ऐलान ; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, जानें कितनी विधानसभा सीटों पर डालें जाएंगे वोट?
मध्य प्रदेश को Adani Group ने दिया बड़ा तोहफा, इतने करोड़ रुपये का करेगा निवेश
CM योगी ने लिया PM मोदी का बदला, अभद्र टिप्पणी करने वाले इस गैंगस्टर के अवैध बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर
झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन इस डेट को बीजेपी में होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने किया बड़ा ऐलान
'भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना….',जन्माष्टमी पर CM Mohan Yadav ने दिया बड़ा बयान
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : बिहार के बक्सर जिले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के काफिले पर पथराव हुआ। चौबे उन किसानों से मिलने के लिए बनारपुर गांव पहुंचे थे, जिन पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थीं और इसके बाद भड़के किसानों ने चौसा थर्मल पावर प्लांट में आग लगा दी थी। आपको बता दें,अश्विनी बक्सर जिले से ही सांसद हैं। पथराव के दौरान उनका नाम लेकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। मंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह अपने घेरे में लेकर सुरक्षित बाहर निकाला।
आपको बता दें, किसानों ने पुलिस की बर्बरता के खिलाफ भड़कते हुए जमकर बवाल मचाया था। किसानों ने कई गाड़ियों को फूंकने के साथ ही चौसा थर्मल पॉवर प्लांट में भी तोड़फोड़ कर दी थी। मालूम हो, किसानों का यह बवाल मंगलवार रात से शुरू होकर बुधवार को भी जारी रहा था। जिसके बाद मंत्री चौबे किसानों को शांत करने के लिए वहां पहुंचे थे। उन्होंने कुछ देर के लिए किसानों से बातचीत भी की, लेकिन वहां उमड़ी भीड़ और ज्यादा उग्र हो गई।
Buxar, Bihar | CM & Deputy CM are saying that they don't know about lathi-charge incident on farmers (in Buxar). Then who's running the govt?- A ghost or press? We'll not keep quiet until farmers get justice. Police personnel involved in it should be sacked: MoS Ashwini Choubey pic.twitter.com/K1YmXZqLRL
— ANI (@ANI) January 12, 2023
जानकारी दें, आरोप है कि बक्सर पुलिस ने मंगलवार देर रात बनारपुर गांव के घरों में घुसकर किसानों पर लाठीचार्ज किया था। लाठीचार्ज के दरम्यान महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। पुलिस की इस बर्बरता के वीडियो सभी जगह वायरल हो गए थे। जिसके बाद पूरे इलाके के किसानों को गुस्सा पुलिस के खिलाफ भड़का था और उन्होंने बवाल शुरू किया था।
मालूम हो, बक्सर के चौसा गांव में सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) का थर्मल पॉवर प्लांट बन रहा है। जिसके लिए किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन किसान मुआवजे को कम बताते हुए ज्यादा पैसा देने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर किसान 2 महीने से आंदोलन कर रहे है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.