होम / National Science Day: दयाल सिंह कॉलेज में किया गया मेले का आयोजन, मुख्य अतिथि ने विज्ञान और वैज्ञानिकों के योगदान पर डाला प्रकाश

National Science Day: दयाल सिंह कॉलेज में किया गया मेले का आयोजन, मुख्य अतिथि ने विज्ञान और वैज्ञानिकों के योगदान पर डाला प्रकाश

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : February 29, 2024, 5:31 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), National Science Day: दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज ने 28 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान मेला-2024 का आयोजन किया। यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष और पद्म श्री पुरस्कार विजेता प्रोफेसर वी.एस. चौहान मुख्य अतिथि थे और उन्होंने कॉलेज के अध्यक्ष प्रोफेसर बी.के. कुठियाला के साथ मेले का उद्घाटन किया।

समारोह में मौजुद रहे ये लोग

उद्घाटन समारोह में श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च के निदेशक डॉ. मुकुल दास, दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन कॉलेज प्रोफेसर बलराम पाणि, डॉ. आई.एस. बख्शी, पूर्व प्राचार्य, डीएससी और प्रोफेसर वी.के. पालीवाल, प्राचार्य, दयाल सिंह कॉलेज उपस्थित थे।

Also Read: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अब्दुल करीम टुंडा बरी, सिलसिलेवार विस्फोट से जुड़ा था मामला

विज्ञान और वैज्ञानिकों के योगदान पर डाला प्रकाश 

मुख्य अतिथि ने देश के विकास में विज्ञान और वैज्ञानिकों के योगदान पर प्रकाश डाला। विज्ञान मेले की संयोजक प्रो. अलका गुप्ता ने इस बात पर प्रकाश डाला कि विज्ञान मेला आगामी वैज्ञानिकों को मेले में प्रदर्शित कार्यशील विज्ञान परियोजनाओं और मॉडलों के रूप में अपनी क्षमता दिखाने का अवसर प्रदान करता है।

प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

मेले में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, रील-मेकिंग और कई अन्य गतिविधियों से संबंधित अंतर-कॉलेज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों की व्यापक भागीदारी देखी गई।

इस कार्यक्रम में डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर ए.के भागी, के साथ प्रो. अमिता मलिक, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राजेश अभय, डॉ. जे. दिनाकरन, डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. ज्योति पॉल निशांत कुमार अन्य जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर दयाल सिंह शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल क़िले से कहा था कि जय जवान, जय किसान,जय विज्ञान,में जय अनुसंधान की अपील की थी उसी संकल्प को आधार बनाकर दयाल सिंह परिवार ने विज्ञान दिवस के अवसर पर इस मेले का आयोजन कर रहा है जिसमे छात्रो तथा शिक्षकों के द्वारा किए गए अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही NCC के इंचार्ज डॉ. हिमांशु ने भी दो दिन का मेडिकल हेल्थचेकप का भी कैंप लगाया है, जिसमे सभी का चेकअप किया जा रहा है ।

Also Read: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, पीएम मोदी का तमिलनाडु से लेकर ओडिशा तक दौरा तय

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.