होम / Oath ceremony of ministers postponed : पूरी तरह नई होगी गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार

Oath ceremony of ministers postponed : पूरी तरह नई होगी गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार

Vir Singh • LAST UPDATED : September 15, 2021, 11:41 am IST

इंडिया न्यूज, अहमदाबाद :  

Oath ceremony of ministers postponed : गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नया मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरी सरकार ही नई बनती दिख रही है। जानकारी के अनुसार पार्टी ने प्रदेश में करीब 90 फीसदी मंत्रियों को बदलने की तैयारी कर ली है। तमाम दिग्गज नेता नाराज बताए जा रहे हैं जिसके कारण शपथ ग्रहण समारोह टाल दिया गया है। अब सीएम भूपेंद्र पटेल के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को दोपहर को 1:30 बजे होगा। वैसे यह आज दोपहर दो बजे होने वाला था। बुधवार को नाराज नेता पूर्व सीएम विजय रूपाणी के घर पहुंचे और नई सरकार में मंत्री न बनाए जाने को लेकर उन्होंने विरोध दर्ज कराया। फिलहाल पार्टी में मंथन जारी है और इस बीच समय लेते हुए शपथ समारोह को ही टाल दिया गया है। गुजरात भाजपा के प्रवक्ता ने सुबह ही ऐलान कर दिया था कि बुधवार को दोपहर 2 बजे मंत्रियों का शपथ समारोह होगा। यहां तक कि राजभवन में भी 15 सितंबर को शपथ समारोह के पोस्टर लग गए थे, जिन्हें दोपहर होने तक हटा लिया गया है। राज्यपाल के दफ्तर ने भी शपथ समारोह को एक दिन के लिए टाले जाने की पुष्टि की है। गवनर्र आचार्य देवव्रत के आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी मनीष भारद्वाज ने कहा, ‘मंत्रियों का शपथ समारोह गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे होगा।’ इससे पहले सुबह पार्टी प्रवक्ता यामल व्यास ने कहा था कि गांधीनगर में दोपहर 2 बजे मंत्रियों का शपथ समारोह होगा। कार्यक्रम को टालने को लेकर न तो बीजेपी और न ही सरकार की ओर से कोई वजह बताई गई है, लेकिन साफतौर पर फेरबदल से पैदा हुई नाराजगी को थामने को इसकी वजह बताया जा रहा है।

दो दिन से गांधीनगर में डटे थे प्रदेश पार्टी प्रभारी

गुजरात बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव बीते दो दिनों से गांधी नगर में डटे थे और नए मंत्रियों के नाम फाइल करने के लिए मैराथन बैठकें कर रहे थे। चर्चा है कि भूपेंद्र पटेल बड़ी संख्या में पुराने मंत्रियों को हटाना चाहते हैं और नए चेहरों को एंट्री मिल सकती है। शनिवार को विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अकेले ही सीएम पद की शपथ ली थी। उनके साथ किसी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई थी। इसी से साफ था कि मंत्रियों के नाम पर अभी मंथन चल रहा है और किसी बड़े बदलाव को अमलीजामा पहनाया जा सकता है।

कई दिग्गज मंत्रियों के भविष्य पर अटकलें

राज्य में डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत कई दिग्गज मंत्रियों के भविष्य को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी की ओर से एंटी-इन्कम्बैंसी फैक्टर से बचने के लिए 90 फीसदी तक मंत्रियों को हटाने की तैयारी है। इसके चलते असंतोष पैदा हो गया है और नेता विरोध जता रहे हैं। मान-मनौव्वल करने और रणनीति के लिए वक्त जुटाने के मकसद से अब शपथ समारोह को ही टाल दिया गया है। बीजेपी नेतृत्व ने विजय रूपाणी से इस्तीफा लेने के बाद भूपेंद्र पटेल को सीएम चुना है, जो पहली बार के विधायक हैं। इस फैसले को चौंकाने वाला माना जा रहा है क्योंकि भूपेंद्र पटेल का रेस में कहीं भी जिक्र नहीं किया जा रहा था। उनके स्थान पर नितिन पटेल, सीआर पाटिल और मनसुख मांडविया जैसे दिग्गज नेताओं के नामों की चर्चा थी।

पटेल समुदाय को साधने के लिए भूपेंद्र को चुना

हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने भूपेंद्र पटेल का नाम चुना। कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पटेल समुदाय को साधने के लिए भूपेंद्र पटेल को चुना है। जानकारों के मुताबिक एंटी इन्कम्बैंसी की पूरी तरह से काट करने के लिए पार्टी ने एकदम नए चेहरे पर सीएम के तौर पर दांव लगाया है। पीएम मोदी के गृह राज्य में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को यहां 99 सीटें ही मिली थीं, जो दो दशकों का सबसे कम आंकड़ा था। उसके बाद से ही पार्टी चिंतित थी और अब जाकर आमूलचूल बदलाव करने का काम किया है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Israeli Assault: अमेरिका अभी भी करता है राफा ऑपरेशन का विरोध, एंटनी ब्लिंकन ने नेतन्याहू से कहा -India News
India Maldives Tension: बॉयकॉट कैंपेन से खफा हैं मालदीव के लोग, माले में भारतीयों से भिड़े स्थानीय -India News
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस ने किया मिसाइल हमला, हैरी पॉटर महल को किया तबाह -India News
Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध में रूस ने किया वैश्विक रासायनिक हथियार प्रतिबंध का उल्लंघन, अमेरिका ने लगाया बड़ा आरोप -India News
LS polls: चुनाव आयोग ने तेलंगाना में लिया बड़ा फैसला, हीटवेव को देखते हुए बढ़ाया मतदान का समय -India News
Water on Moon: चांद पर छिपा है अथाह पानी, ISRO ने किया बड़ा खुलासा-Indianews
Brazil Rainfall: ब्राजील में बारिश ने बरपाया कहर, 10 लोगों की मौत, 21 लापता -India News
ADVERTISEMENT