इंडिया न्यूज, लीगली स्पीकिंग डेस्क: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने पालघर साधु हत्या मामले में सीबीआई जांच करने की याचिका पर सुनवाई  के लिए मंज़ूरी दे दी है। दरसअल महाराष्ट्र के पालघर जिले में 16 अप्रैल 2020 को 3 कार सवारों की, गढ़चिंचिले गाँव में उग्र भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। ये साधु एक कार में  सवार अपने करीबी की शव यात्रा में शामिल होने गुजरात राज्य के सूरत जा रहे थे। सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका मृतकों के रिश्तेदार की ओर से डाली गयी थी।

सोमवार को याचिकाकर्ता के वकील ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायाधीश पीएस नरसिम्हा और न्यायाधीश जेबी पारदीवाला की पीठ को बताया कि इस मामले की सीबीआई जांच पर पहले महाराष्ट्र सरकार का रुख नकारात्मक था। मगर अब सरकार की ओर से भी सीबीआई जांच पर कोई आपत्ति नहीं है। इसलिए पीठ को सीबीआई जांच के आदेश कर देने चाहिए।

पालघर में पुलिस की मौजूदगी में उन्मादी भीड़ का शिकार बने मृतकों की पहचान महाराज कल्पवृक्षगिरि, सुशील गिरी महाराज और नीलेश तेलगड़े के रूप में हुई थी।

Also Read