ADVERTISEMENT
होम / राज्य / पीएम मोदी ने रीवाबा जडेजा का बढ़ाया उत्साह, बोले- कभी नहीं की होगी ऐसी फील्डिंग

पीएम मोदी ने रीवाबा जडेजा का बढ़ाया उत्साह, बोले- कभी नहीं की होगी ऐसी फील्डिंग

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : December 9, 2022, 11:02 am IST
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने रीवाबा जडेजा का बढ़ाया उत्साह, बोले- कभी नहीं की होगी ऐसी फील्डिंग

(इंडिया न्यूज़, PM Modi increased the enthusiasm of Rivaba Jadeja): भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने राजनीति में जबरदस्त डेब्यू किया और गुजरात चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने जामनगर सीट पर 53 हजार 570 वोट से जीत दर्ज की। इस शानदार जीत हासिल करने के बाद रीवाबा ने अपने पति जडेजा पर खूब प्यार लुटाया और साथ ही उनका शुक्रिया भी किया।

रीवाबा जडेजा ने एएनआई से बात करते हुए रीवाबा ने अपने पति रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही रीवाबा ने चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की उनके पति से हुई बात का खुलासा भी किया।

रीवाबा ने कहा कि पूरे कैंपेन ने उनके पति ने निरंतर सपोर्ट किया। रीवाबा ने कहा कि मैं इस जीत का क्रेडिट उन्हें भी देना चाहती हूं। मेरे पति के रूप में वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मुझे प्रेरित किया और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

पीएम मोदी ने भी बढ़ाया उत्साह

रीवाबा ने आगे कहा कि उनके लिए ये पहली बार का अनुभव था और जब पीएम मोदी आए तो उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि रवींद्र आपने इससे पहले कभी भी इस तरह की फील्डिंग नहीं की होगी। वो मेरे लिए जो कुछ भी कर सकते थे, उन्होंने किया।

जडेजा ने झोंक दी थी पूरी ताकत

बता दें रीवाबा 2019 में बीजेपी से जुडी थी। इस चुनाव में उनकी जीत का जामनगर में जश्न मनाया गया। काफी समय से जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। उन्होंने इस ब्रेक के समय अपनी पत्नी का इलेक्शन में खुलकर प्रचार किया था।

Tags:

Gujarat Election 2022gujarat election resultGujarat Election Result 2022rivaba jadeja

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT