India News (इंडिया न्यूज़), Prime Minister of Canada: जी 20 समीट के दौरान भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से जुड़ी एक खुलाशा हुआ है। वहीं खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर सनसनीखेज आरोप लगाकर दुनिया में चर्चा में आए जस्टिन ट्रूडो को लेकर चौंकाने वाली एक जानकारी सामने आई है। हाल ही में जी 20 समिट में हिस्सा लेने कनाडा से दिल्ली आए जस्टिन ट्रूडो पांच दिन तक एक होटल मे रहे।
द ललित होटल (The Lalit Hotel) में ठहरे थे जस्टिन ट्रूडो
जी 20 समीट के दौरान भारत सरकार के मेहमान होने की वजह से ट्रूडो के लिए प्रेसिडेंशियल सुइट अलॉट किया गया था। ताकी उनकी स्वागत में कोई कमी न रह जाए। लेकिन जस्टिन ट्रूडो सुईट में ठहरने की बजाय एक साधारण दूसरे रूम में रुकना पसंद किया। बता दें कि जी 20 समिट के दौरान कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को नई दिल्ली में द ललित होटल (The Lalit Hotel) में ठहराया गया था।
अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट था बुक
ट्रूडो के लिए होटल में अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट बुक था, लेकिन उन्होंने एक भी दिन प्रेसिडेंशियल सुइट का इस्तेमाल नहीं किया। वो होटल के एक नॉर्मल रूम में रुके। इसके बावजूद कनाडा के PM ने प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकना ठीक नहीं समझा और वो होटल के किसी नॉर्मल रूम में रुके। उनका यह निर्णय एक पहेली सा बना हुआ है
Read more: सूफी नाइट में परिणीति और राघव ने निभाई रस्में, प्रियंका की मां और भाई भी हुए शामिल