India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: पिछले कुछ समय से राजस्थान के बांसवाड़ा-डूंगरपुर में रात के समय गाड़ियों पर पत्थरबाजी कर लूटपाट की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है। हो रहे अपराध पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए भाजपा की तरफ से बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त एसपी और आईजी को ज्ञापन सौंपा है। मौके पर जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल, महेंद्रजीत मालविया, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, जिला प्रमुख रेशम मालविया, पूर्व मंत्री धनसिंह रावत समेत कई संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
Also Read: Rajasthan News: जोधपुर में 15 दिन में तीन बच्चियों से रेप, अब 3 साल की मासूम से हैवानियत!
भाजपा के सभी पदाधिकारी की तरफ से जिले में लगातार हो रहे पत्थरबाजी कर लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। साथ ही सभी आरोपियों को जल्द ही गिफ्तार करने की अपील भी की है। जबकि बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक की गाड़ी पर हुए पथराव को लेकर भी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा है।
बीजेपी नेता महेंद्रजीत मालविया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कुछ समय पहले भारत आदिवासी पार्टी के विधायक की गाड़ी पर पथराव हुआ था। जिसका आरोप मुझ पर लगाया जा रहा था कि मेरे इशारे पर ये काम किया गया है। अब इसके विरोध में भाजपा ने ज्ञापन सौंपा है और भारत आदिवासी पार्टी के संभाग अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Also Read: Bundi News: बूंदी में भारी बवाल, दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी, जानिए पूरा मामाला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.