India News (इंडिया न्यूज़), Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किए गए दुर्गा प्रसाद को कोर्ट में पेश किया। दुर्गा प्रसाद को छह दिन की रिमांड पर लिया गया है। मामले में अब तक एक माह में राशिद नसीम के तीन करीबी एजेंट गिरफ्तार किए गए हैं।
घोटाले का मास्टरमाइंड राशिद नसीम
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शाइन सिटी घोटाले के मास्टरमाइंड राशिद नसीम के एक और करीबी एजेंट लखनऊ निवासी दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्गा प्रसाद को मंगलवार के दिन अदालत में पेश किया गया, जहां से छह दिन की कस्टडी रिमांड पर ईडी (ED) के सुपुर्द कर दिया गया। ईडी (ED) इससे पहले राशिद के दो एजेंट हरदोई की शशिबाला और सीतापुर के अभिषेक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
100 संपत्तियों की खरीद-फरोख्त
ईडी (ED) के मुताबिक दुर्गा प्रसाद शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम के मुख्य एजेंटों में शामिल हैं। दुर्गा अनुसूचित जाति के है, जिसकी वजह से राशिद ने उसके नाम से करीब 100 संपत्तियों की खरीद-फरोख्त की थीं। ये संपत्तियां अपराध से अर्जित आय से खरीदी गई थीं। ईडी (ED) की जांच में सामने आया है कि राशिद के विदेश भागने के बाद उसके तमाम एजेंट उसकी मदद कर रहे हैं।
एजेंटों के नाम से संपत्तियां खरीदी
वर्तमान में राशिद दुबई में पनाह लिए हुए है। उसने अपने तमाम एजेंटों के नाम से संपत्तियां खरीदी थीं। ईडी (ED) द्वारा इन संपत्तियों को जब्त करने के बावजूद उसे चोरी-छिपे बेचा जा रहा था। इसकी भनक लगने पर ईडी (ED) ने राशिद के करीबी एजेंटों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया और बीते एक माह में उसके तीन करीबियों को गिरफ्तार कर लिया।
बाजार कीमत एक हजार करोड़
शाइन सिटी के संचालकों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने लगभग 250 मुकदमे दर्ज किए थे। इसकी जांच उत्तर प्रदेश पुलिस के आर्थिक अपराध अनुसंधान दल, ईडी (ED) और सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस द्वारा की जा रही है। ईडी (ED) शाइन सिटी की अब तक 128 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर चुका है, जिनकी मौजूदा बाजार कीमत करीब एक हजार करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़े:
- Disha Salian Death Case: सुशांत की मैनेजर के मौत के मामले पर राज्य ने विशेष जांच के दिए आदेश, पूरे मामले को होगा खुलासा
- Israel-Hamas War: नेतन्याहू के विरोध में बोले बाइडन, युद्ध रणनीति को लेकर कही ये बात