India News (इंडिया न्यूज),Varanasi News: उत्तर प्रदेश के आईआईटी (IIT) बीएचयू कैंपस में बीते बुधवार के देर रात छात्रा से अश्लीलता के बाद (BHU) में प्रर्दशन जारी हैं। एक तरफ छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर (BHU) के बीच दीवार बनाने के प्रस्ताव क विरोध किया जा रहा हैं।
वाराणसी के (IIT) बीएचयू कैंपस में दीवार बनाए जाने के विवाद के बीच सोमवार को (BHU) में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी सड़क पर उतर आए। वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर से मालवीय भवन तक सद्रावना मार्च निकाला। हाथों में महामना की तस्वीर लेकर छात्र व शिक्षक बीएचयू को बंटवारो से बचाने की आवाज बुलंद की और कहा कि महामना की बागिया को विखंडित नहीं होने दिया जाएगा ।
(IIT) व (BHU) कैंपस में बुधवार की देर रात छात्रा से अश्लीलता के बाद ही (BHU) में प्रदर्शन जारी है। एक तरफ छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की जा रही तो दूसरी तरफ (IIT) और (BHU) के बीच दीवार बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया जा रहा है। अब तक छात्र ही आंदोलन कर रहे थे।
लेकिन सोमवार को पूर्व छात्र, शिक्षक और पूर्व कुलपतिअपने हाथों में छात्रों की संस्था हम (BHU) के बैनर लेकर निकले। (BHU) का ध्वज लेकर कैंपस में घूमे। इसमें कई पूर्व छात्रनेता भी शामिल रहे हैं। आंदोलन में छात्राओं व महिलाओं ने भी भाग लिया।इस दौरान पूर्व शिक्षकों में प्रो. कौशल किशोर मिश्र, प्रो. एके जोशी, प्रो. आरपी पाठक भी शामिल थे।
वही पूर्व छात्र नेता कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप ने कहा कि सरकार छात्रों के साथ हैं। (BHU) बीएचयू का बंटवारा नहीं होने दिया जाएगा।(BHU) का बंटवारा नहीं होने दिया जाएगा। बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ड़ाँ. अरविंद शुक्ला ने कहा कि (BHU) का युवा हमेशा देश को दिशा देने का काम करते हैं। बटवारा बर्दाश्त नही हैं। पूर्व छात्रनेता ड़ाँ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि तानाशाही रवैया वाले प्रशासन को सबक सिखाना बहुत जरूरी हैं।
वही छात्र नेता मूत्युंज. तिवारी ने कहा कि हम महामना के मूल्यों को खंडित नहीं होनें देगें। पंतजलि पांडेय ने कहा कि महामना के मूल्यों का रक्षा करना हमारा धर्म हैं। आशीर्वाद दूबे ने कहा कि (BHU) को टूटने नहीं दिया जाएगा। चक्रपाणि ओझा और शुभम तिवारी ने कहा कि महामना के मूल्यों को टूटने नही दिया जाएगा । कुलपति व आईआईटी निदेशक को माफी मांगनी चाहिए।
छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, आरोपियों पर कठोर कार्रवाई हो, परिसर में हर स्थान पर सीसी टीवी कैमरे लगें और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो, दीवार के मुद्दे पर जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय स्पष्टीकरण दे और बताए कि दीवार नहीं बनेगी। दीवार बनवाने की घोषणा पर जिला प्रशासन माफी मांगे।
आईआईटी बीएचयू को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक नियंत्रण में लाया जाए, रात दस बजे के बाद बाहरियों का प्रवेश सीमित किया जाए। अस्पताल से आगे बिना उपयुक्त कारण के वे न जा पाएं, महिला सुरक्षा के लिए अलग से प्रॉक्टोरियल बोर्ड बने, महिला विषयक समिति को सक्रिय किया जाए और यह स्वतः संज्ञान लेकर मामलों को निष्पादित करे, परिसर के आसपास मादक द्रव्यों और शराब ब्रिकी को नियमानुसार प्रतिबंधित किया जाए।
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ही नहीं, मैच में इस खिलाड़ी ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Sachin on Virat Kohli: विराट कोहली के 49वें शतक पर सचिन ने दी बधाई, कही बड़ी बात
India News(इंडिया न्यूज) Health News: कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इससे खुद को बचाना मुश्किल…
Symptoms Of Kidney Failure: किडनी की समस्याएं धीरे-धीरे बढ़ती हैं और समय पर पहचान न…
Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा…
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…