India News (इंडिया न्यूज़), Motihari: पूर्वी चंपारण में एक व्यक्ति का हाथ बांधकर पिटाई करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में लोग उसे सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटते हुए नजर आ रहे है। उक्त व्यक्ति का हाथ गमछे से बांधकर पीटा और घसीटा जा रहा है। लेकिन उस व्यक्ति को बचाने के लिए कोई भी नहीं आया।
इस बीच बंधा हुआ युवक केवल लोगों से छोड़ देने की बात कह रहा है। युवक नशे में धुत भी है । कुछ देर बाद लोग स्थानीय चौकीदार को बुलाने की बात कह रहे है। फिर उस व्यक्ति का हाथ खोलकर उसे भगा दिया गया।
इंडिया न्यूज़ इस विडियो का पुष्टि नहीं करता है
इंडिया न्यूज़ इस विडियो का पुष्टि नहीं करता है। पर जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार वीडियो में पीट रहे शख्स की पहचान शिवहर जिले के कटसरी निवासी अरविंद झा के रूप में हुई है और विडियो में पिटाई कर रहे शख्स की पहचान पताही थाना क्षेत्र के सुगापिपर गंव निवासी शंकर साह के रूप में हुई है।
आगे की कार्यवाई में जुट गई है पुलिस
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंकर साह के घर में अरविंद झा नशे में धुत होकर घुसा हुआ था। इसी बीच शंकर साह अपने घर पर आ गया। शंकर साह ने अरविंद को पकड़ कर चोरी का आरोप लगाते हुए हाथ बांधकर उसे सड़क पर घसीटते हुए लाते है और उसकी जमकर पिटाई करते है। अरविंद की पिटाई करते हुए वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया अब विडियो वायरल होने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है ।
Read More: मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सस्ता तो गुजरात में महंगा, जानें अपने शहर की कीमतें