होम / UP News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कई लोग गंभीर रूप से घायल

UP News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कई लोग गंभीर रूप से घायल

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : January 8, 2024, 11:43 am IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ),UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराकर सवारियों से भरी डबल डेकर बस खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दस लोग घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी डबल डेकर बस खाई में पलट गई। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने सवारियों को बाहर निकला। इस हादसे में लगभग दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भेजा।

बस दिल्ली से बिहार जा रही

यह हादसा डौकी थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन-14 के पास रात करीब 12.30 बजे हुआ। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। इसी समय कोहरे की वजह से सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक से टकरा गई और खाई में पलट गई। हादसे में दस लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर राहगीर रुक गए। साथ ही आसपास के लोग पहुंचे।

आगरा के लिए रेफर

घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस से लोगों को बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी फतेहाबाद भेज दिया गया। घायलों में अंजली, रनजीत निवासीगण अंबेडकर नगर सहित घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़े:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT