India News (इंडिया न्यूज़),UP News: बीजेपी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिशन 80 को पूरा करने के लिए सर्वे करा रही है। सर्वे में मौजूदा सांसदों की स्थिति के साथ नए संभावित उम्मीदवारों की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कुछ सांसद पार्टी को तगड़ा झटका दे सकते हैं। टिकट न मिलने की आशंका के मद्देनजर सांसद व उनके करीबी सपा व कांग्रेस से रिस्ते बनाने में लगे हैं। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले धोखा खा चुकी पार्टी के नेता इस बार सतर्क हैं।
बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिशन 80 को पूरा करने के लिए सर्वे करा रही है। सर्वे में मौजूदा सांसदों की स्थिति के साथ नए संभावित उम्मीदवारों की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले सर्वे में कुछ सांसदों की रिपोर्ट अच्छी नहीं मिली है। इनमें काशी, अवध, गोरखपुर और पश्चिमी क्षेत्र के कुछ सांसद भी शामिल हैं।
वहीं नारी शक्ति वंदन अधिनियम के चलते इस बार पार्टी पहले से ज्यादा महिला उम्मीदवारों को उतारने पर विचार विमर्श कर रही है। साथ ही सुभासपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी को भी गठबंधन में पहले से अधिक सीटें देने की चर्चा है। जिन मौजूदा सांसदों के टिकट कटने वाले है, वे अव्य पार्टीयों में विकल्प तलाशने में लग गए हैं।
बीजेपी को खबर मिली है कि बीते दिनों कुछ सांसद व उनके करीबी नेताओं ने सपा नेताओं से मुलाकात की है। इनमें अवध क्षेत्र के भी दो सांसदों के नाम चर्चा में हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ मौजूदा सांसद अपना टिकट सुनिश्चित करने की लॉबिंग कर रहे हैं। ऐसे में वे लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण का इंतजार कर सकते हैं। टिकट न मिलने पर वह पाला बदलकर सपा या बसपा व कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। पार्टी ऐसे लोगों की हर गतिविधि पर नजर बनाई हुई हैं।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.