India News (इंडिया न्यूज़),UP News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आरक्षण बढ़ाओ और संविधान बचाओ अभियान शुरू कर पिछड़ों एवं अति पिछड़ों पर पकड बलाला शुरू कर दिया है।उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपना खोया हुआ जनाधार पाने के लिए बेताब है। कांग्रेस पार्टी अब पुराने दिग्गज नेताओं व परिजनों को अपने साथ जोड़ने का काम शरू कर दी है। कांग्रेस ने उन्हें पुराने रिश्तों की दुहाई देकर अपने साथ जोड़ेगी। इसके तहत जिलेवार सूची तैयार की जा रही है।
संविधान बचाओ अभियान शुरू
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने आरक्षण बढ़ाओ, संविधान बचाओ अभियान शुरू कर पिछड़ों एवं अति पिछड़ों पर डोरे डालना शुरू किया है। अल्पसंख्यकों के साथ दलित गौरव यात्रा शुरू की। अब पार्टी ने पुराने दिग्गज नेताओं के परिजनों को जोड़ने की रणनीति बनाई है।
पुराने नेताओं की कांग्रेस में वापसी
पिछले दिनों पूर्व सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा, विनोद राय गयादीन अनुरागी, सहित अन्य पुराने नेताओं की कांग्रेस में वापसी हुई। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि हर जिले में पुराने दिग्गज कांग्रेस नेताओं के परिवार की सुध ली जाए। राजनीति में सक्रिय रहे उनके परिजनों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जाए। इस रणनीति के तहत जिलेवार सूची तैयार की जा रही है। इस सूची में शामिल उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से तीन पूर्व सांसदों के परिजन जल्द ही कांग्रेस का दामन थामेंगे।
जिलों में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता
कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकारों का कहना है कि दो से ढाई दशक पहले अलग-अलग जिलों में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता थे। ये नेता सांसद और विधायक रहते हुए न सिर्फ अपने क्षेत्र में, बल्कि आसपास की विधानसभा सीटों पर भी पकड़ रखते थे। उत्तर प्रदेश की सियासी हवा बदली तो इन नेताओं के परिजनों ने भी ठिकाना बदल लिया।
कृतित्व को भुलाया नहीं जा सकता
कांग्रेस पार्टी के पुराने नेताओं की घर वापसी कराई जा रही है। जो नेता अब इस दुनिया में नहीं है, उनके कृतित्व को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके परिजनों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं। हम एक-एक वोट को जोड़कर पार्टी को फिर से खड़ा करेंगे। लोकसभा 2024 में होने जा रहे चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मुख्य धारा में होगी।- अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस।
Also Read:
- आज है छठ महापर्व का दूसरा दिन, ये है खरना का मुहूर्त और नियम
- राहुल गांधी पर केस करने वाले बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के पिता को लेकर दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल