India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: यूपी के बरेली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यूपी के बरेली में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक शख्स की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यात्री बस के फ्लाईओवर से नीचे गिरने की वजह से ये हादसा हुआ है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरा मामला..

Heart Attack Prevention: बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे करें बचाव-Indianews

बरेली में हादसा

यूपी के बरेली में एक बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली से यात्रियों को लेकर आ रही एक बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 2 दर्जन लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान प्रेम किशन पुत्र मातादीन निवासी दौराला थाना मटोर जिला मेरठ के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है। घटना के बाद डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। ये घटना फतेगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एनएच 24 के बलिया फ्लाईओवर की है।

Raw Milk: क्या कच्चा दूध पीना सुरक्षित है? जानें इसकी डिटेल्स -Indianews

इतने लोग हुए घायल

अभिनव सिंह, धीरेन्द्र कुमार, अभिषेक सिंह, आकाश, ईसूफ, अहमद अतुल सिंह, अली, साबिर अली, अनुज वर्मा, हर्ष श्रीवास्तव। अभी तक इतने लोगों की जानकारी मिली हैं ओर आगे की जांच के लिए पुलिस जुटी हुई है। इन घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।