होम / राज्य / Weather Update: पुणे में बरसी आफत की बारिश, पानी में बही कई कारें, ओडिशा, केरल में जारी यलो अलर्ट

Weather Update: पुणे में बरसी आफत की बारिश, पानी में बही कई कारें, ओडिशा, केरल में जारी यलो अलर्ट

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : September 12, 2022, 11:45 am IST
ADVERTISEMENT
Weather Update: पुणे में बरसी आफत की बारिश, पानी में बही कई कारें, ओडिशा, केरल में जारी यलो अलर्ट

Weather Update

Weather Update: रविवार शाम महाराष्ट्र के पुणे में आफत की बारिश बरसी है। कुछ घंटों हुई इस बारिश ने शहर वालों के लिए जीना मुश्किल कर दिया है। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस चुका है। सड़कें पूरी तदरह से जलमग्न हो चुकी हैं और कारें पानी में बहने लगी हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक घंटे में शिवाजी नगर इलाके में 16mm बारिश हुई है। इसके अलावा बिबवेवाणी में 83 mm से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

बावधान इलाके में भारी बारिश के कारण इलाके में बहने वाली राम नदी उफान पर आ गई है। जिस वजह से शहर में की जगह बारिश का पानी भर चुका है। जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार शहर के निचले इलाकों में तेज बारिश की वजह से बारिश का पानी भर गया है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

तेज बारिश से बनी बाढ़ की स्थिति

इसके अलावा एक घंटे की तेज बारिश से ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस इलाके से कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं, जो बेहद ही डराने वाले हैं। यहां पानी के तेज बहाव की वजह से कई गाड़ियां बहती हुई दिखाई दी। इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों ने पुणे में 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

ओडिशा के तटीय इलाकों में होगी भारी बारिश

बीते 10 अगस्त से ओडिशा के कई अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अब राज्य में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भारतीय मौसम विभाग की तरफ से तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। यहां रहने वाले लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।

केरल में जारी यलो अलर्ट

केरल में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक कि बंगाल की खाड़ी में बहुत कम दबाव की वजह से भारी बारिश जारी रहेगी। पलक्कड़, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जैसे इलाकों में विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में रहने वालों से सतर्क रहने को कहा गया है।

Tags:

heavy rainfallHindi NewsIMDKeralaOdishaweather forecastWeather Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT