इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Weather Haryana Update हरियाणा में अधिकतर जगहों पर आज आधी रात के बाद बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बंूदाबांदी होने का अनुमान है। आज सुबह राज्य के फतेहाबाद व सिरसा सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान विजिबिलिटी रेट 50 मीटर दर्ज किया गया, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतें महसूस हुर्इं। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि आधी रात यानी बारह बजे के बाद राज्य के कई जिलों में हल्की बरसात हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि हल्की बारिश से फसलों को फायदा होगा। हल्की बारिश 28 तक रहने की संभावना है। उन्होंने प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम में बदलाव का कारण एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव को बताया है। राज्य के कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बढ़ने के कारण और पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बनने से इस राज्य के भी ज्यादातर स्थानों पर बारिश का अनुमान है। इस दौरान गरज चमक व हवा के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। दिन के तापमान में गिरावट रात में यह बढ़ सकता है।
Read More : Weather Hills alert हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश व हिमपात का अलर्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.