होम / राज्य / Chatting से रोका तो पत्नी ने पति के तीन दांत तोड़े, पीटा भी

Chatting से रोका तो पत्नी ने पति के तीन दांत तोड़े, पीटा भी

BY: Mukta • LAST UPDATED : September 24, 2021, 8:28 am IST
ADVERTISEMENT
Chatting से रोका तो पत्नी ने पति के तीन दांत तोड़े, पीटा भी

Chatting

इंडिया न्यूज, शिमला:
आज देवनगरी हिमाचल में एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। हुआ यूं कि पति सोशल साइट वाट्सएप पर पत्नी को Chatting करने से रोकता था। इस पर पत्नी का सब्र टूट गया और पति के दांत तोड़ दिए। पत्नी का इतने से मन नहीं भरा तो पति पर डंडों से भी पीट डाला। जबकि मारपीट का यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है और जांच की जा रही है।
ठियोग थाना क्षेत्र के छैला का यह मामला है। पति को पत्नी को Chatting करते समय रोकटोक करना महंगी पड़ गया। पत्नी का मूड इस कदर खराब हो गया कि पत्नी ने पति की बुरी तरह पिटाई कर दी। पत्नी ने पति पर लाठी-डंडे बरसाए, जिससे उसके पति के तीन दांत टूट गए। घटना गुरुवार शाम शिमला से सटे ठियोग में हुई है। घायल पति की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
छैला के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी फोन पर किसी के साथ Chatting कर रही थी। जब उसने इस बारे पत्नी से पूछा, तो वह जोर-जोर से चिल्लाई। पत्नी ने उसका रास्ता रोका और उस पर लाठियां बरसाईं और इससे उसके तीन दांत टूट गए।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT