ADVERTISEMENT
होम / Live Update / 29,500 व्यापारियों ने ओटीएस का लाभ लिया: पिंटा

29,500 व्यापारियों ने ओटीएस का लाभ लिया: पिंटा

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 13, 2021, 12:13 pm IST
ADVERTISEMENT
29,500 व्यापारियों ने ओटीएस का लाभ लिया: पिंटा

डिवीजन स्तर पर बैठक करेगा पंजाब ट्रेडर्ज बोर्ड
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
राज्य में व्यापारियों की मुश्किलें उनकी अपनी जगहों पर ही सुनने और इसके मौके पर ही हल के लिए पंजाब ट्रेडर्ज बोर्ड द्वारा डिवीजन के अनुसार बैठकें की जाएंगी। यह फैसला चेयरमैन पुनीत सैनी पिंटा द्वारा बोर्ड की बुलाई गई बैठक में लिया गया। पंजाब भवन में हुई पंजाब ट्रेडर्ज बोर्ड की अध्यक्षता करने के उपरांत पुनीत सैनी पिंटा ने कहा कि व्यापारियों द्वारा दी गई फीडबैक पर विचार करते हुए आज बैठक में फैसला लिया गया कि व्यापारियों की मुश्किलों के मौके पर ही हल के लिए भविष्य में डिवीजन के अनुसार बैठकें की जाएंगी। चेयरमैन पिंटा ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जिनके पास कर और आबकारी विभाग भी है, द्वारा व्यापारियों के लिए एकमुश्त निपटारा (ओटीएस) स्कीम लाई गई थी, जिसका 29500 व्यापारियों ने लाभ लिया। समूह व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में व्यापारियों की मुश्किलों को हल करने संबंधी और भी कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन भुपिंदर सिंह बसंत, वाइस चेयरमैन अमरजीत सिंह, बलविन्दर नारंग, जिम्मी शेखर कालिया, रवि कुमार गुप्ता, जतिन्दरपाल सिंह बेदी, हरमेश कुमार के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव कर  ए. वेनू प्रसाद, कर एवं आबकारी कमिश्नर नीलकंठ एस. आदि शामिल हुए।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT