संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
इंडिया न्यूज़, मोहाली:
Attacked At Gurnam Singh Chaduni Election Office: किसान आंदोलन (Kisaan Aandolan) में मौहरी रहे व किसान संयुक्त मोर्चा पार्टी (Kisaan Sanyukt Morcha Party) को समर्थन दे रहे गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) के मोहाली सेक्टर-97 स्थित चुनाव दफ्तर पर देर रात साढ़े 11 बजे हथियारबंद तीन-चार युवकों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान दफ्तर के सभी शीशें व दरवाजे तोड़ दिए गए। दफ्तर में मौजूद गौरव नाम के शख्स को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। गौरव ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर हमला किया। उसके साथ लांगरी था उसे भी हमलावरों ने पीटा। दोनों युवकों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि हमलावर गुरनाम सिंह चढूनी व उनके बेटे अर्षपाल सिंह चढूनी पर हमला करने आए थे, लेकिन गनीमत से वह रात यहां नहीं पहुंचे जिस कारण उनकी जान बच गई। हालांकि इस मामले में गुरनाम सिंह चढूनी के बेटे ने पुलिस व चुनाव कमीशन को इसकी शिकायत दे दी है। डीएसपी सुखजीत सिंह विर्क मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए।
घायल गौरव ने बताया है कि वह रोटी बनाने वाले लांगरी के साथ कोठी के ड्राइग रुम में सो रहे थे। करीब साढ़े 11 बजे तीन से चार युवक कोठी की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए। जिन्होंने बाहर से आवाज लगाई कहां है चढूनी। जब गौरव ने जवाब दिया तुम कौन हो तो दरवाजा खोलते ही गौरव के सिर पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया। गौरव के सिर से खून बहने लगा तो उसे पटक कर दरवाजे पर दे मारा। अंदर जाकर हमलावरों ने गौरव को कहा कि चढूनी व उसके बेटा कहां है उन्हें राजनीति सिखानी है।
गौरव ने तुरंत हमलावरों से खुद को छुड़ाया और कोठी से बाहर भाग गया और सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंच गया। जब गौरव सिक्योरिटी गार्ड के साथ वापिस आया तो हमलावर घर का तालाशी ले रहे थे और एक युवक लांगरी को पीट रहा था। थोड़ी देर बाद वह वहां से फरार हो गए। हमले में गौरव के सिर, कोहनी व कमर पर गहरे कट के निशान है। जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया।
गुरनाम चढूनी के लडक़े अर्षदीप ने बताया कि उनके पिता किसान संयुक्त मोर्चा पार्टी के लिए पंजाब दौरे पर हैं। उन्होंने पंजाब से 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। वह भी पिता के साथ था। उन्होंने रात मोहाली कोठी पर ही रुकना था। लेकिन लेट होने की वजह से वह करतारपुर होटल में ही रुक गए। 12 बजे गौरव ने उन्हें फोन करके बताया कि कुछ युवक उन पर हमला करने उपरांत घर में तोडफ़ोड़ कर गए हैं। वापिस आकर उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी। अर्षदीप ने हमले के पीछे राजनीतिक पार्टी का हाथ बताया है।
Read More: Modi Lashed Out at Congress in Punjab बोले पंजाब को बनाएंगे नशामुक्त प्रदेश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.