होम / Live Update / Bharat Bhushan Ashu : दूसरे राज्यों से धान न आने दें पंजाब

Bharat Bhushan Ashu : दूसरे राज्यों से धान न आने दें पंजाब

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 3, 2021, 8:57 am IST
ADVERTISEMENT
Bharat Bhushan Ashu : दूसरे राज्यों से धान न आने दें पंजाब

Bharat Bhushan Ashu Punjab should not let paddy come from other states 

Bharat Bhushan Ashu Punjab should not let paddy come from other states 
आर एन ढोके, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पंजाब के नेतृत्व में धान / चावल को रोकने के लिए टीम गठित
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
Bharat Bhushan Ashu :  दूसरे राज्यों से धान/ बासमती की आड़ में परमल धान पंजाब में लाने के मामले में खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई को तेज कर दिया गया है। धान के चालू सीजन दौरान पंजाब राज्य में दूसरे राज्यों से धान 1509 / बासमती की आड़ में परमल धान पंजाब में लाने के मामले में खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो एफ.आई.आर दर्ज करवाई हैं। यह जानकारी पंजाब के खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू ने आज यहां दी।

तरनतारन जिले में टीम ने की कार्रवाई

Bharat Bhushan Ashu Punjab should not let paddy come from other states 

आशू ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि तरनतारन जिले के हरीके कस्बे में पड़ती रत्ता गुद्दा अनाज मंडी में दूसरे राज्यों से लाया गया 1509 /बासमती की आड़ में परमल धान उतारा जा रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रताप कमीशन एजेंट के मालिक प्रताप सिंह और ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं अधीन एफआईआर दर्ज करवाई गई। आशू ने कहा कि धान के चालू खरीद सीजन दौरान देश के दूसरे राज्यों से धान / चावल लाने पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी।

Also Read : Punjab Government की स्कीम का लाखों लोगों को होगा फायदा

सीजन में कई केस आए थे सामने

आशू ने कहा कि खरीफ सीजन 2020-21 दौरान ऐसे कुछ केस सामने आए थे जिनमें आढ़तियों या राइस शैल्लरों मालिकों द्वारा अन्य राज्यों से सस्ते भाव पर खरीदा धान पंजाब में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए लाया गया या पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम अधीन बांटे जाने वाले चावल को पंजाब राज्य में लाकर उसके विरुद्ध धान की जाली बिलिंग की गई थी, इसलिए राज्य सरकार ने इस खरीफ सीजन 2021-22 दौरान राज्य में दूसरे राज्यों से सस्ते भाव और खरीदा धान / चावल पंजाब राज्य में लाकर बेचने और धान / चावल की जाली बिलिंग को रोकने के लिए मुहिम शुरू करते हुए सख्ती के साथ कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है, जिससे धान / चावल की री-साइकलिंग को रोका जा सके।

(Bharat Bhushan Ashu)

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT