होम / Live Update / Farmers Listened To The Government लिया यह बड़ा फैसला

Farmers Listened To The Government लिया यह बड़ा फैसला

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 1, 2021, 8:04 am IST
ADVERTISEMENT
Farmers Listened To The Government लिया यह बड़ा फैसला

Farmers Listened To The Government Took This Big Decision

Farmers Listened To The Government Took This Big Decision
रेल रोको आंदोलन एक माह के लिए स्थगित किया
राज्य सरकार की नीतियों में किसानों का कल्याण सबसे ऊपर: रंधावा
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Farmers Listened To The Government : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की अपील को मानते हुए किसानों ने अपना प्रस्तावित आंदोलन एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है। उप मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा के साथ किसानों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया था। बातचीत के दौरान उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया है। किसानों ने उप मुख्यमंत्री के अपील को मानते हुए अपना प्रस्तावित आंदोलन 30 अक्टूबर तक इस शर्त पर स्थगित कर दिया  की उससे पहले उनकी मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक करवाई जाए।
बैठक में हल हुए बहुत सारे मामले
रंधावा ने कहा कि बहुत मामले तो कल की मीटिंग में ही मौके पर हल हो गए थे। उन्होंने साथ ही भरोसा दिलाया कि कुछ लंबित मुद्दे जो तकनीकी या कागजी कार्रवाई के कारण रुके हुए थे, को जल्द ही हल कर लिया जाएगा और मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात भी जल्द से जल्द करवाई जाएगी।

आंदोलन का रास्ता न अपनाने की अपील

किसानों को आंदोलन का रास्ता का इख्तियार न करने की अपील करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उनकी ज्यादातर मांगों के साथ पहले ही सहमत हो चुकी है और 105 में से 60 केस वापस ले लिए गए हैं और बाकी भी जल्द ही वापस ले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाकी बचे केस रेलवे पुलिस द्वारा दर्ज किए होने के कारण केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं जिस संबंध में वह निजी तौर पर रेल मंत्री को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा काले कृषि कानूनों के विरुद्ध चल रहे आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को नौकरी देने के अलावा 5 लाख रुपए की वित्तीय मदद भी प्रदान की जा रही है।

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT