इंडिया न्यूज, अमृतसर:
Kejriwal Blow Election Bugle in Moga: आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मोगा में महिलाओं के साथ संवाद में बड़ा चुनावी वादा कर दिया है। केजरीवाल ने कहा है “कि महिलाओं के सशक्तिकरण की बातें बहुत होती हैं नेता भी करते हैं, पढ़े लिखे लोग भी करते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनेगी तो 18 वर्ष से ऊपर की हर महिला के खाते में हर माह 1000-1000 रुपए डाले जाएंगे। जिन माताओं को बुढ़ापा पेंशन मिल रही है उनको बुढ़ापा पेंशन मिलती रहेगी। इसके अलावा प्रतिमाह 100 रुपए भी आएंगे।”
केजरीवाल ने आगे कहा “दिल्ली की बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा शुरू की तो डेढ़ सौ करोड़ रुपए का खर्चा आया दूसरी तरफ गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने लिए प्राइवेट हवाई जहाज खरीदा, लेकिन मैंने हवाई जहाज नहीं खरीदा कार से चलकर दिल्ली से पहुंचा हूं, पैसों की चिंता मत करना। विपक्षी सवाल उठाएंगे, लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं हवा में बात नहीं करता हूं यह योजना लागू करूंगा। दिल्ली के बारे में बच्चा बच्चा जानता है कितना काम हुआ है। यह चुनाव हम सबको मिलकर लड़ना है, महिलाओं को लड़ना है।”
ਪੰਜਾਬ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾਵਾਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈਆਂ!
'ਆਪ' ਦੇ ਕੌਮੀ ਕਨਵੀਨਰ ਸ਼੍ਰੀ @ArvindKejriwal ਦੀ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਤੀਜੀ ਗਰੰਟੀ!
| ਮੋਗਾ ਤੋਂ LIVE |#KejriwalDiTeejiGuarantee https://t.co/JonetWltTC
— AAP Punjab (@AAPPunjab) November 22, 2021
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “कालेज जाने से वंचित बेटियों को 1000 रुपए मिलेंगे तो वह कालेज जा सकती हैं। पति से महिलाएं पैसे मांगती हैं, पति देता नहीं है। अब पति का मुंह ताकने की जरूरत नहीं है। अब पति के पैसों से नहीं अपने खाते में आने वाले पैसों से साड़ी खरीद सकेंगे। बुजुर्ग महिलाएं पैसे जमा करके रखती हैं कि बेटी आएगी तो उसको कुछ उपहार देना है।”
“बेटी मायके आती है तो मां 100 रुपए मुश्किल से दे पाती है, अब वह 1000 रुपए दे पाएगी। यह फैसला महिलाओं को पंजाब में बहुत बड़ी ताकत देगा। इस बार घर के अंदर महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसको देना है। महिलाएं अपना वोट तो देंगी ही और महिलाओं को भी जिम्मेदारी लेनी है कि घर के हर पुरुष को मनाना है कि एक बार एक मौका केजरीवाल को दो, भविष्य बदल जाएगा।”
Read More: All Party Meeting 29 नवंबर को शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले होगी सर्वदलीय बैठक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.