ADVERTISEMENT
होम / देश / New Chief Secretary Of Panjab: IAS अधिकारी अनुराग वर्मा बने पंजाब के नए मुख्य सचिव, ये दो नाम दौड़ में थे सबसे आगे

New Chief Secretary Of Panjab: IAS अधिकारी अनुराग वर्मा बने पंजाब के नए मुख्य सचिव, ये दो नाम दौड़ में थे सबसे आगे

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : June 26, 2023, 3:45 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

New Chief Secretary Of Panjab: IAS अधिकारी अनुराग वर्मा बने पंजाब के नए मुख्य सचिव, ये दो नाम दौड़ में थे सबसे आगे

New Chief Secretary Of Panjab

India News (इंडिया न्यूज़),New Chief Secretary Of Panjab: पंजाब को नया चीफ सेक्रेटरी मिल गया है। वर्तमान में चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात विजय कुमार जंजुआ (Vijay Kumar Janjua) 30 जून को रिटायर हो गए हैं। ऐसे में आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा को पंजाब का नया मुख्य सचिव (New Chief Secretary) नियुक्त किया गया है। अनुराग वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी है।

ये दो नाम दौड़ में थी सबसे आगे

दौड में थे ये दो अधिकारी नए मुख्य सचिव के दौड़ में दो नामों की चर्चा तेज थी। इनमे अनुराग वर्मा और केएपी सिन्हा का नाम बताया जा रहा था। हालांकि अनुराग वर्मा (Anurag Verma) सबसे आगे बताए जा रहे थे। वो एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे थ। वहीं केएपी सिन्हा भी नए चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में पीछे नहीं थे। अनुराग वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी है तो वहीं केएपी सिन्हा 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। यहीं नहीं दोनों ही सीएम भगवंत मान के करीबी माने जाते हैं।

2022 को वीके जंजुआ को बनाया गया था मुख्य सचिव 

बता दें  वीके जंजुआ को 5 जुलाई 2022 को पंजाब का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। अनिरुद्ध तिवारी को हटाए जाने के बाद आईएएस अधिकारी वीके जंजुआ को मुख्य सचिव बनाया गया था। इससे पहले जंजुआ जेल और अतिरिक्त विशेष मुख्य सचिव चुनाव के पद पर तैनात थे।

ये नाम भी चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में थे शामिल

आपको बता दें कि अनुराग वर्मा और केएपी सिन्हा के अलावा 1990 बैच के आईएएस अधिकारी वीके सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, विनी महाजन, अंजली भावरा, रवनीत कौर के नाम भी इस दौड़ में शामिल थे। रवनीत कौर को छोड़कर बाकि सभी अफसरों का कार्यकाल का 2024 से 2027 तक बाकि है। वहीं रवनीत कौर इसी साल 31 अक्तूबर को रिटायर होने वाली हैं। अधिकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान से लेकर दिल्ली में केंद्र सरकार तक अपना संपर्क साधने में लगे हुए है।

ये भी पढ़ें – Kerala: बैठक को संबोधित करते जे.पी. नड्डा ने गीनाए केंद्र सरकार की उपलब्धियां, कहा – पीएम मोदी के पास देश के विकास के लिए है दृष्टिकोण

Tags:

Chandigarh Hindi SamacharChandigarh News in Hindilatest chandigarh news in hindipunjab government

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT