Punjab Assembly Election 2022 प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी भी बैठक में मौजूद
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Punjab Assembly Election 2022 पिछले काफी समय से पार्टी में मचे घमासान को खत्म करने के लिए पार्टी हाइकमान की कोशिशें जारी हैं। सोमवार को भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी की मौजूदगी में चल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक सिद्धू द्वारा लगातार प्रदेश सरकार पर निशाना साधने के चलते बुलाई गई है। ज्ञात रहे कि सोमवार को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र समाप्त होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने मौजूद प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।
सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि सुखबीर सिंह बादल को क्लीन चिट देने वाले को पंजाब का डीजीपी (इकबाल प्रीत सिंह सहोता) लगाया गया है। इसके साथ ही सिद्धू का यह भी आरोप है कि जिस व्यक्ति ने सुमेध सैनी को ब्लैंकेट बेल दिलाई, उसे ही चन्नी सरकार ने पंजाब का एडवोकेट जनरल लगा दिया है।
Also Read : Ramayan Yatra पहली ट्रेन से 132 श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.