116 स्कूलों के लिए जारी किए तीन करोड़ रुपए
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों के खेल बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की लगातार की जा रही कोशिशों के हिस्से के तौर पर 116 स्कूलों के लिए तीन करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए आज यहां स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के नेतृत्व में 13 हजार से अधिक स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तबदील कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूलों में खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए भी मुहिम आरंभ की गई है। तीन करोड़ रुपए की इस राशि से खेल मैदानों को बढ़िया रूप दिया जाएगा और खिलाड़ियों के लिए खेल का सामान खरीदा जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने खेल फंड के प्रयोग संबंधी जिला शिक्षा अफसरों को हिदायतें भी जारी की हैं जिससे इसको खर्च करने संबंधी और ज्यादा पारदर्शिता लाई जा सके। प्रवक्ता के अनुसार खेल मैदानों के निर्माण और खेल समान खरीदने के लिए स्कूलों को पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं जिनमें एक स्कूल प्रमुख, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियां (एसएमसी) के दो मैंबर और स्कूल अध्यापकों में से दो मैंबर लेने के लिए व्यवस्था की गई है। जिस स्कूल में खेल से संबंधित अध्यापक काम करता है, उसे कमेटी में शामिल करने को यकीनी बनाने के लिए भी कहा गया है। प्रवक्ता के अनुसार खेल मैदान की तैयारी करने से पहले से लेकर काम के पूरा होने तक की सभी फोटो लेकर इनको स्कूल के रिकॉर्ड में रखने के लिए भी कहा गया है। प्रवक्ता के अनुसार खेल मैदानों की तैयारी के काम पर नजर रखने और खेल के समान की खरीद करते समय डीएम स्पोर्ट्स /बीएम स्पोर्ट्स को स्कूल का दौरा करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही अधिकारियों को नियमों की सख्त पालना करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.